Tuesday, December 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. U19 WC : पाकिस्तान के खिलाफ सेमीफाइनल में मिली जीत के बाद कप्तान प्रियम गर्ग ने गेंदबाजों को सराहा

U19 WC : पाकिस्तान के खिलाफ सेमीफाइनल में मिली जीत के बाद कप्तान प्रियम गर्ग ने गेंदबाजों को सराहा

अंडर 19 विश्व कप के सेमीफाइनल मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ 10 विकेट से मिली जीत के बाद भारत के कप्तान प्रियम गर्ग ने अपने गेंदबाजों की जमकर तारीफ की।

Edited by: India TV Sports Desk
Published : February 04, 2020 20:49 IST
IND sv PAK, India vs Pakistan, Yashasvi Jaiswal, Divyansh Saxena,  Priyam Garg, Atharva Ankolekar, R
Image Source : TWITTER  India vs Pakistan

अंडर 19 विश्व कप सेमीफाइनल मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 10 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। सेमीफाइनल मुकाबले में इस शानदार जीत के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान प्रियम गर्ग ने अपनी खुशी जाहिर की और कहा कि हम जो पाना चाहते हैं अब वह बस एक कदम दूर है। इस शानदार जीत के बाद कप्तान ने टीम के गेंदबाजों की जमकर तारीफ की।

पाकिस्तान के खिलाफ इस शानदार जीत के बाद कप्तान प्रियम ने कहा, ''हमारे गेंदबाजों का प्रदर्शन बेहतरीन रहा, टूर्नामेंट में हमारी गेंदबाजी आक्रमण सबसे मजबूत है। खास तौर से हमारे तेज गेंदबाजों ने अबतक खेले गए सभी मैचों में लगभग 140 किमी की रफ्तार से गेंदबाजी की है।''

सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय टीम पाकिस्तान से हर क्षेत्र में आगे रही। पहले भारतीय गेंदबाजों ने पाकिस्तान को सस्ते में ऑलआउट किया और फिर इसके बाद ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल (105) और दिव्यांस सक्सेना (59) ने मिलकर टीम को जीत दिला दी।

टीम के ओपनर बल्लेबाजों की तारीफ करते हुए प्रियम ने कहा, ''यह पहली बार नहीं है जब ओपनर बल्लेबाजों ने टीम को लिए ऐसी पारी खेली है। ये लोग पिछले 1 साल से टीम के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन करते आ रहे हैं।''

उन्होंने कहा, ''यशस्वी और दिव्यांस दोनों ही एक राज्य से हैं। इस वजह से दोनों के बीच मैदान पर एक अच्छा ताममेल देखने को मिलता है। वे एक दूसरे को बहुत अच्छे से जानते हैं जिसकी वजह से बल्लेबाजी के दौरान उन्हें कोई परेशानी नहीं होती है।'' 

प्रियम ने कहा कि टीम इंडिया फाइनल को एक आम मैच की तरह खेलेगी, जैसा की वह पूरे टर्नामेंट में करती आ रही है। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement