नई दिल्ली: इस सीज़न बल्लेबाज़ी से धूम मचाने वाले मुंबई के पृथ्वी शॉ अलगे साल होने वाले अंडर-19 विश्व कप में टीम इंडिया की अगुवाई करेंगे. बीसीसीआई के कार्यकारी सचिव अमिताभ चौधरी ने आज एक विज्ञप्ति में कहा कि जूनियर टीम के चयनकर्ताओ ने आईसीसी अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप 2018 के लिये टीम का चयन किया हैं. यह टूर्नामेंट 13 जनवरी से तीन फरवरी 2018 के बीच न्यूज़ीलैंड में होगा जिसमें 16 टीमें हिस्सा लेंगे.
टीम इंडिया पिछले साल फ़ाइनल में हारी थी. बांग्लादेश हुए विश्व कप के फाइनल में उसे वेस्टइंडीज़ ने हराया था. उसने ये ख़िताब 2000, 2008 और 2012 में जीता था. भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया (1988, 2002 & 2010) ने भी इस खिताब को तीन बार अपने नाम किया है.
टूर्नामेंट की तैयारियों के लिये बेंगलुरु में अभ्यास शिविर लगाया जायेगा. चौधरी ने कहा कि विश्व कप की तैयारियों के लिए आठ से 22 दिसंबर तक बेंगलुरु में अभ्यास शिविर का आयोजन किया जाएगा. उन्होंने कहा, ‘‘शॉ के अलावा बंगाल के पॉरेल को उनकी टीमों से रणजी मैच खेलने की छूट दी गयी है और वे 12 दिसंबर से शिविर में आएंगे.
भारत अंडर-19 टीम:
पृथ्वी शॉ (कप्तान), शुभम गिल (उप-कप्तान), मंजोत कालरा, हिमांशु राणा, अभिषेक शर्मा, ऋयान पराग, आर्यण जुयाल (विकेटकीपर), हार्विक देसाई (विकेटकीपर), शिवम मावी, कमलेश नागरकोटि, इशान पॉरेल, अर्शदीप सिंह, अनूकुल रॉय, शिवा सिंह, पंकज यादव।