मुंबई| टीम इंडिया के युवा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के काफी करीब हैं। वो अक्सर अपनी बल्लेबाजी को लेकर सचिन सर से बात किया करते हैं। इसी बीच शॉ ने अपने नियोक्ता ‘ इंडियन ऑयल’ के साथ इंस्टाग्राम पर बातचीत के सत्र में कहा, ‘‘ मैं सचिन सर से जब पहली बार मिला था तब आठ साल का था और उसी समय से वह मेरे मार्गदर्शक है। मैंने उनसे मैदान के अंदर और बाहर के अनुशासन के अलावा और भी बहुत सी चीजें सीखी हैं। ’’
शॉ को इस बात की बेहद ही खुशी है कि तेंदुलकर अब भी अपने व्यस्त कार्यक्रम में से समय निकालकर अभ्यास करते हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ राजकोट में अपने पदार्पण टेस्ट में शतक लगाने वाले शॉ ने कहा, ‘‘ जब भी मैं अभ्यास करता हूं और सचिन सर वहां रहते है तो वह मुझे तकनीकी पहलू की जगह मानसिक पहलू के बारे में बताते है। सचिन सर और कई दूसरे कोचों की देखरेख में मेरा अब तक का सफर शानदार रहा है।’’
करियर की शानदार शुरुआत के बाद शॉ ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चोटिल होने के बाद टीम से बाहर हो गये थे। इसके बाद डोपिंग मामले में फंसने के कारण उन पर प्रतिबंध लगाया गया था। हाल ही में, तेंदुलकर ने पीटीआई के साथ एक साक्षात्कार में कहा था कि उन्होंने शॉ से मैदान के बाहर और अंदर के चीजों के बारे में बात की।
ये भी पढ़ें - सुरेश रैना ने बताया मौजूदा भारतीय टीम में सबसे बेहतरीन फील्डर का नाम
बता दें कि टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ भारत के लिए अभी तक 4 टेस्ट और तीन वनडे मैच खेल चुके हैं। वहीं आईपीएल में वो दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हैं। हलांकि कोरोनावायरस ने पूरे खेल जगत को रोक दिया है। वहीं भारत में 1 लाख से उपर बढ़ते कोरोना वायरस केस के कारण 29 मार्च से शुरू होने वाले आईपीएल 2020 को बीसीसीआई ने पहले 15 अप्रैल तक स्थगित किया था। जिसके बाद भी स्थिति ना सुधरने के कारण अब इसे अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है। इतना ही नहीं बीसीसीआई अब इप्ल को सितंबर से नवम्बर माह में कराने के उपर विचार भी कर रहा है।