Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. Vijay Hazare Trophy : पृथ्वी शॉ ने तोड़ा धोनी-कोहली का यह खास रिकॉर्ड, खेल डाली 185 रन की तूफानी पारी

Vijay Hazare Trophy : पृथ्वी शॉ ने तोड़ा धोनी-कोहली का यह खास रिकॉर्ड, खेल डाली 185 रन की तूफानी पारी

महेंद्र सिंह धोनी ने 2005 में श्रीलंका के खिलाफ रनों का पीछा करते हुए 183 रन की नाबाद पारी खेली थी, वहीं विराट कोहली ने 2012 में पाकिस्तान के खिलाफ चेज करते हुए इतने ही रन बनाए थे।

Written by: India TV Sports Desk
Published : March 09, 2021 17:07 IST
Prithvi Shaw breaks this special record of Dhoni-Kohli, game played a stormy innings of 185 runs
Image Source : TWITTER Prithvi Shaw breaks this special record of Dhoni-Kohli, game played a stormy innings of 185 runs

विजय हजारे ट्रॉफी में आज मुंबई और सैराष्ट्र के बीच क्वाटरफाइनल मुकाबला खेला गया। इस मैच में मुंबई के कप्तान और सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने 123 गेंदों पर 21 चौके और 7 छक्कों की मदद से 185 रन की नाबाद पारी खेलकर अपनी टीम को 9 विकेट से बड़ी जीत दिलाई। इसी पारी के साथ उन्होंने भारतीय पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली के पुराने रिकॉर्ड को भी तोड़ा है।

ये भी पढ़ें - सचिन तेंदुलकर ने कोविड-19 टेस्ट के दौरान किया मजाक, हड़बड़ाया मेडिकल स्टाफ

महेंद्र सिंह धोनी ने 2005 में श्रीलंका के खिलाफ रनों का पीछा करते हुए 183 रन की नाबाद पारी खेली थी, वहीं विराट कोहली ने 2012 में पाकिस्तान के खिलाफ चेज करते हुए इतने ही रन बनाए थे। लिस्ट ए क्रिकेट में अब शॉ ने 185 रन की पारी खेलकर इन दो दिग्गज खिलाड़ियों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है और वह भारत की ओर से रनों का पीछा करते हुए लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।

ये भी पढ़ें - क्या भारत विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल जीत सकता है? यूसुफ पठान ने दिया जवाब

बात मुकाबले की करें तो सौराष्ट्र ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 284 रन बनाए। सौराष्ट्र की ओर से समर्थ व्यास ने नाबाद 90 रन की पारी खेली, वहीं विश्वराज जडेजा और चिराग जानी ने 53-53* रन की पारी खेली।

ये भी पढ़ें - IND vs SA 2nd ODI : झूलन गोस्वामी और स्मृति मंधाना ने दिलायी भारत को बड़ी जीत

285 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरे मुंबई के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ और यशस्वी जायस्वाल ने पहले विकेट के लिए 238 रन जोड़े। सौराष्ट्र को पहला और एकमात्र विकेट जायस्वाल के रूप में मिला जिन्होंने 104 गेंदों पर 70 रन बनाए।

इसके बाद बल्लेबाजी करने आए अदित्य तारे ने 24 गेंदों पर 20 रन की नाबाद पारी खेलकर शॉ का साथ दिया। 

मुंबई इस जीत के साथ विजय हजारे ट्रॉफी के सेमीफाइनल में पहुंच गई है जहां उनका मुकाबला 11 मार्च को कर्नाटका से होगा। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement