मुंबई के कप्तान पृथ्वी शॉ रविवार को विजय हजारे ट्रॉफी के एक सीजन में 800 रन का आंकड़ा पार करने वाले पहले क्रिकेटर बन गए। शॉ ने नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में विजय हजारे ट्रॉफी 2021 के फाइनल में उत्तर प्रदेश के खिलाफ 73 रनों की शानदार पारी खेलते हुए ये बड़ा कारनामा अपने नाम किया। शॉ ने विजय हजारे में इस सीजन 165.40 की औसत और 138.29 के स्ट्राइक रेट से कुल 827 रन बनाए हैं।
On This Day : 20 साल पहले जब लक्ष्मण रेखा के आगे बेबस हुए कंगारू तो भारत ने रचा इतिहास
इससे पहले उत्तर प्रदेश ने सलामी बल्लेबाज माधव कौशिक के नाबाद 158 रन की मदद से चार विकेट पर 312 रन बनाए। कौशिक ने 156 गेंद की अपनी पारी में 15 चौके और चार छक्के जड़े। इस तरह माधव ने विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में सर्वाधिक स्कोर बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।