Sunday, November 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. प्रायर ने क्रिकेट को अलविदा कहा

प्रायर ने क्रिकेट को अलविदा कहा

लंदन: इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज मैट प्रायर ने गुरुवार को मेडिकल सलाह के बाद पेशेवर क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा कर दी। प्रायर एकहिल्स टेंडन इंजुरी के कारण जुलाई 2014 से क्रिकेट

IANS
Updated on: June 11, 2015 20:17 IST
प्रायर ने क्रिकेट को...- India TV Hindi
प्रायर ने क्रिकेट को अलविदा कहा

लंदन: इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज मैट प्रायर ने गुरुवार को मेडिकल सलाह के बाद पेशेवर क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा कर दी। प्रायर एकहिल्स टेंडन इंजुरी के कारण जुलाई 2014 से क्रिकेट से दूर थे।


प्रायर ने इंग्लैंड के लिए 79 टेस्ट मैच खेले और 4099 रन बनाए। उनके नाम 256 शिकार हैं।

इसके अलावा प्रायर ने 68 एकदिवसीय मैच भी खेले। इनमें उन्होंने 1282 रन बनाए और 79 शिकार किए।

अपने संन्यास की घोषणा के वक्त प्रायर ने कहा, "मेरे लिए बेहद दुख का दिन है। मुझे उस खेल से दूर जाना पड़ रहा है, जिसे मैं प्यार करता हूं। मैं 2015 सत्र के लिए फिट होने की उम्मीद लगाए था लेकिन यह मेरे लिए असम्भव साबित हुआ। इसी के बाद मुझे संन्यास का फैसला लेना पड़ा।"

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement