भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'मन की बात' के 75वें अंक में महिला क्रिकेटर मिताली राज को इंटरनेशनल क्रिकेट में 10 हजार रन बनाने के लिए बधाई दी। मिताली दुनिया की पहली महिला क्रिकेटर हैं जिन्होंने यह कीर्तिमान अपने नाम किया है। मिलाती मौजूदा समय में लिमिटेड ओवरों में भारतीय महिला वनडे की टीम की कप्तान भी हैं।
'मन की बात' में प्रधान मंत्री मोदी ने कहा, "मिताली जी, हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में दस हजार रन बनाने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर बनी हैं। उनकी इस उपलब्धि पर बहुत-बहुत बधाई।"
यह भी पढ़ें- सचिन के कोविड-19 पॉजिटिव होने पर पीटरसन ने कसा तंज तो युवराज सिंह ने दिया करारा जवाब
आपको बता दें कि भारत के लिए साल 1999 में इंटरनेशनल क्रिकेट का आगज करने वाली मिताली अबतक 10 टेस्ट, 214 वनडे और 89 टी-20 मैच खेल चुकी हैं।
टेस्ट क्रिकेट में मिताली ने 16 पारियों में 663 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका रन बनाने का औसत 51.00 का रहा है। टेस्ट क्रिकेट में उनका सर्वोच्च स्कोर 214 रन का है जबकि उन्होंने इस फॉर्मेट में चार अर्द्धशतक और एक शतक भी लगाई हैं।
यह भी पढ़ें- IPL के लिए BCCI का बड़ा फैसला, 2021 सीजन में नहीं होगा 'सॉफ्ट सिग्नल' का नियम
वहीं वनडे क्रिकेट में उन्होंने 51.06 की औसत से कुल 7098 रन बनाए हैं। इस फॉर्मेट में मिताली ने 55 अर्द्धशतकीय पारी खेली है जबकि 7 बार उन्होंने सैकड़ा जड़ा है। क्रिकेट के इस फॉर्मेट में मिताली का सर्वोच्च स्कोर नाबाद 125 रनों का है।
वहीं टी-20 फॉर्मेट में मिताली ने भारत के लिए 2364 रन बनाए हैं। इस फॉर्मेट में उनका रन बनाने का औसत 37.52 का है जबकि उन्होंने कुल 17 अर्द्धशतकीय पारी भी खेली हैं।