कराची। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) अध्यक्ष एहसान मनी ने इस बात से इन्कार किया कि प्रधानमंत्री इमरान खान क्रिकेट मामलों में हस्तक्षेप कर रहे हैं। पाकिस्तान ने इमरान की अगुवाई में ही 1992 में विश्व कप जीता था।
मनि ने लाहौर में कहा, ‘‘वह कतई हस्तक्षेप नहीं करते। लेकिन उन्होंने स्पष्ट कर दिया है कि वह वह पाकिस्तान में क्रिकेट व्यवस्था को राजनीति से मुक्त चाहते हैं और आंतरिक ढांचा संख्या के बजाय गुणवत्ता पर आधारित होना चाहिए।’ इमरान ने पीसीबी का संरक्षक होने की हैसियत से पिछले साल नजम सेठी के त्यागपत्र के बाद मनी को अध्यक्ष नामित किया था।
मनी ने भारत के साथ पाकिस्तान के क्रिकेट खेलने को लेकर भी बयान दिया था। उन्होंने कहा कि अगर पाकिस्तान दुनिया की शीर्ष तीन क्रिकेट टीमों में अपना नाम दर्ज कराने में सफल रहा तो भारत उनके खिलाफ खेलने के लिए खुद आ जाएगा।