Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. टी10 लीग में दिखा प्रवीण तांबे का जलवा, 2 ओवर में लिए हैट्रिक समेत लिए 5 विकेट

टी10 लीग में दिखा प्रवीण तांबे का जलवा, 2 ओवर में लिए हैट्रिक समेत लिए 5 विकेट

आईपीएल में अपनी प्रतिभा का जोहर दिखाने के बाद 47 वर्षीय प्रवीण तांबे यूएई में जारी टी10 लीग में अपना जलवा बिखेर रहे हैं।

Written by: India TV Sports Desk
Updated : November 22, 2018 23:54 IST
Pravin Tambe
टी10 लीग में दिखा प्रवीण तांबे का जलवा, 2 ओवर में लिए हैट्रिक समेत लिए 5 विकेट  

आईपीएल में अपनी प्रतिभा का जोहर दिखाने के बाद 47 वर्षीय प्रवीण तांबे यूएई में जारी टी10 लीग में अपना जलवा बिखेर रहे हैं। हाल ही में उन्होंने इस लीग के चौथे मैच के पहले ही ओवर में हैट्रिक समेत विरोधियों के 4 विकेट लेकर उन्हें बैकफुट पर धकेल दिया। इसी के साथ उन्होंने इस मैच में डाले अपने दो ओवर में 15 रन देकर कुल 5 विकेट झटके।

यह मैच सिंधीस और केरला नाइट्स के बीच खेला जा रहा था। इस मैच में केरला नाइट्स ने पहले बल्लेबाजी की और तांबे ने पहले ही औवर में उनके चार विकेट गिरा दिए। इन विकेट में क्रिसे गेल, इयोन मोर्गन, केरोन पोलार्ड और फेबियन एलेन जैसे खिलाड़ी थे। इसके बाद अगला ओवर डालने आए तांबे ने पांचवे विकेट के रूप में श्रीलंका के उपुल थरंगा को अपना शिकार बनाया।

इस मैच में केरला नाइट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 103 रन बनाए। 21 रन पर छह विकेट गिरने के बावूज केरला की टीम वेन पार्नेल के दम पर यह स्कोर खड़ा करने में कामयाब रही। वेन पार्नेल ने 24 गेंदों पर 59 रन बनाए।

इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी सिंधीस की टीम ने यह लक्ष्य 7.4 ओवर में एक विकेट खोकर हासिल कर लिया। सिंधीस की तरफ से वॉट्सन ने 24 गेंदों पर नाबाद 50 और एनटन डेविच ने 20 गेंदों पर 49 रन जड़े।

इससे पहले टी10 लीग की शरुआती मैच में अहमद शहजाद ने 16 गेंदों पर 74 रन और पाकिस्तान के आमेर यामीन ने चार गेंदों पर चार विकेट लेकर इस लीग पर चार चांद पहले ही लगा दिए हैं।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement