भारतीय क्रिकेट प्रवीण तांबे ने आज सीपीएल में डेब्यू कर इतिहास रच दिया है। वह सीपीएल खेलने वाले भारत के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने इस टूर्नामेंट में अपना डेब्यू 48 साल की उम्र में किया। कैरेबियन प्रीमियर लीग में आज सेंट लूसिया ज़ॉक्स और ट्रिनबागो नाइट राइडर्स के बीच 13वां मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में ट्रिनबागो नाइट राइडर्स के कप्तान किरोन पोलार्ड ने टॉस जीता और कंडीशंस को देखते हुए उन्होंने प्लेइंग इलेवन में प्रवीण तांबे को शामिल किया।
बता दें, आईपीएल 2020 खेलने के लिए बीसीसीआई ने तांबे को आयोग्य बताया था क्योंकि साल 2018 में खेले गए शारजाह टी-10 लीग में हिस्सा था। इस साल केकेआर ने तांबे को 20 लाख रुपए में अपनी टीम में शामिल किया था।
ये भी पढ़ें - टी20 क्रिकेट में 500 विकेट लेने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बने ड्वेन ब्रावो
बीसीसीआई के नियमों के अनुसार कोई भी भारतीय क्रिकेटर संन्यास से पहले किसी भी विदेशी टी-20 या फिर टी-10 लीग में हिस्सा नहीं ले सकता है।
ये भी पढ़ें - बल्लेबाजी के साथ गेंद से भी टीम को अपना पूरा योगदान देना चाहते हैं ग्लेन मैक्सवेल
प्रवीण तांबे ने हालांकि साल 2018 में सन्यास की घोषणा की थी और उन्होंने मुंबई क्रिकेट संघ को इसकी जानकारी भी दी थी लेकिन इस टी-20 टूर्नामेंट के बाद ताबें ने संन्यास से वापस आने का एलान कर दिया, जिसके कारण पिछले साल हुई नीलामी में उन्हें केकेआर ने खरीदा था।
ये भी पढ़ें - 'सभी को पता है कि पाकिस्तान में किस दर्जे की सुरक्षा मिलती है', इंग्लैंड के पाकिस्तान दौरे पर बोले मिस्बाह
इस संदर्भ में आईपीएल के अध्यक्ष बृजेश पटेल ने केकेआर को आपना फैसला सुना दिया है और साफ तौर पर यह कह दिया है कि तांबे इस टूर्नामेंट में खेलने के लिए अयोग्य हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर तांबे को खेलने की अनुमति दी गई तो और भी कई क्रिकेटर हैं जो इसकी मांग कर सकते हैं।