Thursday, January 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. रिटायरमेंट के बाद युवराज के नक्शेकदम पर चलना चाहते हैं प्रज्ञान ओझा, जताई ये इच्छा

रिटायरमेंट के बाद युवराज के नक्शेकदम पर चलना चाहते हैं प्रज्ञान ओझा, जताई ये इच्छा

भारतीय टीम के बायें हाथ के पूर्व स्पिनर प्रज्ञान ओझा विदेशी टी20 लीगों में खेलने के इच्छुक हैं जिसके विकल्पों की तलाश के लिए वह बीसीसीआई की अनुमति लेंगे।

Reported by: India TV Sports Desk
Updated : February 25, 2020 19:46 IST
रिटायरमेंट के बाद...
Image Source : @SACHIN_RT/TWITTER रिटायरमेंट के बाद युवराज के नक्शेकदम पर चलना चाहते हैं प्रज्ञान ओझा, जताई ये इच्छा

नवीं मुंबई। भारतीय टीम के बायें हाथ के पूर्व स्पिनर प्रज्ञान ओझा विदेशी टी20 लीगों में खेलने के इच्छुक हैं जिसके विकल्पों की तलाश के लिए वह बीसीसीआई की अनुमति लेंगे। ओझा ने पिछले सप्ताह अंतरराष्ट्रीय और प्रथम श्रेणी क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी।

उन्होंने यहां डीवाई पाटिल टी20 कप के इतर कहा, ‘‘ मेरे दिमाग में कई चीजें हैं। मैं अभी कमेंट्री कर रहा हूं और बीसीसीआई के साथ हूं। मैं बीसीसीआई से सलाह लूंगा कि क्या मैं भारत से बाहर कुछ लीगों में खेल सकता हूं। मैं ऐसा तभी करूंगा जब मुझे इसके लिए अनुमति मिलेगी।’’

ओझा ने ज्यादतातर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करिश्माई कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी के नेतृत्व में खेला है। उन्होंने धोनी को गेंदबाजों का कप्तान करार दिया। उन्होंने कहा, ‘‘ वह (धोनी) गेंदबाजों के कप्तान है। मैं पूरी तरह से मानता हूं कि गेंदबाज के पास ऐसा कप्तान होना चाहिए जो उसे समझता है। बहुत से गेंदबाज धोनी की तारीफ करते हैं क्योंकि वे आपको जो आयाम देते हैं वह आपकी काफी मदद करता है।’’ टेस्ट में 113 विकेट लेने वाले ओझा से जब पूछा गया कि क्या उन्हें अपने करियर में कोई पछतावा है तो उन्होंने कहा, ‘‘ शायद भारत के लिये और क्रिकेट खेला होता।’’ 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement