Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. अभ्यास मैच : डिविलियर्स का शतक, द. अफ्रीका के 8/259

अभ्यास मैच : डिविलियर्स का शतक, द. अफ्रीका के 8/259

मुम्बई: अब्राहम डिविलियर्स (112) की शतकी पारी की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने ब्रेबॉर्न स्टेडियम में बोर्ड अध्यक्ष एकादश के साथ जारी दो दिवसीय अभ्यास मैच के दूसरे दिन शनिवार को चायकाल तक अपनी पहली पारी

IANS
Updated : October 31, 2015 15:39 IST
अभ्यास मैच :...
अभ्यास मैच : डिविलियर्स का शतक, द. अफ्रीका के 8/259

मुम्बई: अब्राहम डिविलियर्स (112) की शतकी पारी की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने ब्रेबॉर्न स्टेडियम में बोर्ड अध्यक्ष एकादश के साथ जारी दो दिवसीय अभ्यास मैच के दूसरे दिन शनिवार को चायकाल तक अपनी पहली पारी में आठ विकेट पर 259 रन बना लिए हैं। मेहमान टीम पहली पारी की तुलना में अभी भी 37 रन पीछे है। बोर्ड एकादश ने अपनी पहली पारी में 296 रन बनाए थे।

चायकाल तक वेरनान फिलेंडर सात रन बनाकर नाबाद लौटे। डिविलियर्स ने 131 गेंदों का सामना कर 18 चौके लगाए। उनका विकेट जयंत यादव ने लिया। मेहमान टीम ने अब तक 60.2 ओवरों का सामना किया है।

अपनी इस पारी के दौरान डिविलियर्स ने डेन विलास (52) के साथ सातवें विकेट के लिए 115 रनों की अहम साझेदारी कर अपनी टीम को मुश्किल से उबारने का काम किया।

विलास और डिविलियर्स ने ऐसे वक्त में इस साझेदारी को अंजाम दिया, जब दक्षिण अफ्रीका महज 111 रनों पर अपने छह विकेट गंवा चुका था। विलास ने 78 गेंदों पर सात चौके लगाए। विलास का विकेट 226 और डिविलियर्स का विकेट 259 रनों पर गिरा।

पहले दिन शुक्रवार का खेल खत्म होने तक बोर्ड एकादश ने अपनी पहली पारी के स्कोर 296 रनों से जवाब में दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी में 46 रनों पर दो विकेट झटक लिए थे।

डीन एल्गर 18 रनों पर नाबाद लौटे थे। नए बल्लेबाज फाफ दू प्लेसिस (4), हाशिम अमला (1) सस्ते में शार्दुल का शिकार बने जबकि तेम्बा बायुमा (15) को हार्दिक पंड्या ने आउट किया। एल्गर 23 रन बनाकर नाथू सिंह की गेंद पर उन्मुक्त चंद के हाथों लपके गए।

बोर्ड एकादश की ओर से शार्दुल ठाकुर ने चार विकेट लिए हैं जबकि दो विकेट जयंत यादव को मिले हैं। एक सफलता नाथू सिंह ने हासिल की है।

बोर्ड एकादश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 78.5 ओवरों का सामना कर अपनी पहली पारी में 296 रन बनाए थे। इसमें लोकेश राहुल (72) और नमन ओझा (52) के अर्धशतक शामिल हैं।

 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement