यूएई में खेले जा रहे टी10 लीग के शुरू होते ही इसका रोमांच अपने चरम पहुंच गया है। टूर्नामेंट के पांचवे मुकाबले में ही 29 साल के इवान लुईस ने एक ऐसी धमाकेदार पारी खेली जो टी10 में इतिहास बन गया। मराठा अरेबियंस के खिलाफ खेलते हुए लुईस ने महज 16 गेंद में 55 रनों विस्फोटक पारी खेली। लुईस ने 55 में से 50 रन छक्के-चौकों से ही बनाए। इसके अलावा उनकी पारी के 50 रन सिर्फ बाउंड्री से आए।
यह भी पढ़ें- महिला क्रिकेटरों के लिए विजय हजारे टूर्नामेंट का आयोजन करेगा बीसीसीआई
इससे पहले मुकाबले में लुईस की टीम दिल्ली बुल्स की टॉस जीतकर मराठा को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए इस टीम ने निर्धारित 10 ओवर में 4 विकेट खोकर 87 रनों का स्कोर खड़ा किया।
मराठा के लिए कप्तान मोसादिक हुसैन ने नाबाद 35 रनों की पारी खेली। इसके अलावा जावेद अहमदी ने 24 रनों का योगदान दिया।
यह भी पढ़ें- भारत के खिलाफ इंग्लैंड के गेंदबाजों को करनी होगी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी : थोर्प
मराठा के द्वारा दिए गए 88 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली बुल्स की टीम ने महज 5 ओवर में एक विकेट खोकर 89 रन बना लिए। इस तरह दिल्ली ने इस मुकाबले को 9 विकेट से अपने नाम कर लिया।
वहीं दिल्ली के लिए लुईस के अलावा रवि बोपारा ने 12 गेंद में 5 चौके की मदद से कुल 28 रन बनाए।