टांटन। भारतीय महिला टीम की सीनियर स्पिनर पूनम यादव ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पिछली श्रृंखला में नाकाम रहने के बाद उन्होंने अपनी गति में बदलाव करना सीखा जिससे उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में दो विकेट हासिल करने में मदद मिली। इंग्लैंड ने बुधवार को दूसरे वनडे में भारत को पांच विकेट से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला में 2-0 की अजेय बढ़त बनायी। पूनम यादव ने 63 रन देकर दो विकेट लिये। उन्होंने कप्तान हीथर नाइट और विकेटकीपर बल्लेबाज एमी जोन्स को आउट किया।
नवंबर 2019 के बाद इस 29 वर्षीय खिलाड़ी को पहली बार सफलता मिली थी। इस साल के शुरू में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू श्रृंखला में उन्होंने चार मैच खेले लेकिन इनमें वह एक भी विकेट हासिल नहीं कर पायी थी।
पूनम यादव ने मैच के बाद वर्चुअल संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘मैंने क्षेत्ररक्षण की सजावट और अपने रवैये में बदलाव किया। बल्लेबाज मेरी गेंदों को बैकफुट पर जाकर खेल रहे थे। ऐसे में गति और विकेट की प्रकृति मायने रखती है।’’
उन्होंने कहा,‘‘मैंने अपनी गति में बदलाव करने पर काम किया और इन दो श्रृंखलाओं के बीच मेरे पास इसके लिये समय भी था।’’
पूनम ने कहा,‘‘मैंने लंबे समय बाद विकेट लिया। किसी भी गेंदबाज के लिये यह मायने रखता है कि वह विकेट लेकर अपना योगदान दे और अपना स्पैल पूरा करे। मैंने आज अधिक रन खर्च किये। मैं बेहतर प्रदर्शन कर सकती थी।’’
भारतीय टीम मिताली राज के 59 और शेफाली वर्मा के 44 रन के बावजूद 221 रन पर आउट हो गयी। इंग्लैंड ने सोफी डंकली (नाबाद 73) और कैथरीन ब्रंट (नाबाद 33) के बीच छठे विकेट के लिये 92 रन की अटूट साझेदारी के दम पर जीत दर्ज की।
पूनम ने कहा,‘‘हमने विकेट गंवाये लेकिन फिर भी अच्छा स्कोर बनाने में सफल रहे। हम उन्हें रोक सकते थे। हमारे गेंदबाजों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन उन पर पूरी तरह से अंकुश नहीं लगा पाये। इस बार हमारा क्षेत्ररक्षण भी अच्छा रहा। ’’