Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. आईसीसी टी20 विश्व कप एकादश में पूनम यादव अकेली भारतीय, शेफाली 12वीं खिलाड़ी

आईसीसी टी20 विश्व कप एकादश में पूनम यादव अकेली भारतीय, शेफाली 12वीं खिलाड़ी

आईसीसी टीम में ऑस्ट्रेलिया की एलिसा हीली, बेथ मूनी, मैग लानिंग, जेस जोनासेन और मेगान शूट को जगह दी गई है जबकि इसमें इंग्लैंड की चार खिलाड़ी हैं।

Reported by: Bhasha
Published on: March 09, 2020 12:52 IST
Poonam Yadav is the only Indian in ICC T20 World Cup XI, Shafali Verma 12th player - India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES Poonam Yadav is the only Indian in ICC T20 World Cup XI, Shafali Verma 12th player 

दुबई। लेग स्पिनर पूनम यादव आईसीसी महिला टी20 विश्व कप एकादश में जगह बनाने वाली अकेली भारतीय है जबकि उदीयमान सितारा शेफाली वर्मा को 12वां खिलाड़ी बनाया गया है। भारत को फाइनल में हराकर विश्व कप जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम के पांच खिलाड़ी आईसीसी टीम में हैं। ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल में भारत को 85 रन से हराकर पांचवीं बार खिताब जीता।

आईसीसी टीम में ऑस्ट्रेलिया की एलिसा हीली, बेथ मूनी, मैग लानिंग, जेस जोनासेन और मेगान शूट को जगह दी गई है जबकि इसमें इंग्लैंड की चार खिलाड़ी हैं। टीम का चयन पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों और कमेंटेटरों की समिति ने किया जिसमें इयान बिशप, अंजुम चोपड़ा, लीसा सठालेकर, पत्रकार राफ निकोलसन और आईसीसी प्रतिनिधि होली कोल्विन शामिल थे।

यादव ने टूर्नामेंट के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया पर मिली जीत में सूत्रधार की भूमिका निभाते हुए 19 रन देकर चार विकेट लिये थे। उसने बांग्लादेश के खिलाफ तीन विकेट लिये। दूसरी ओर 16 वर्ष की वर्मा ने 158.25 की औसत से 163 रन बनाये। हीली और मूनी ने 2018 में बनाया अपना ही रिकॉर्ड तोड़ते हुए 60 की औसत से मिलकर 352 रन बनाये।

बल्लेबाजी क्रम में आईसीसी महिला टी20 विश्व कप की टीम : एलिसा हीली (ऑस्ट्रेलिया), बेथ मूनी (ऑस्ट्रेलिया), नेट स्किवेर (इंग्लैंड), हीथर नाइट (इंग्लैंड), मैग लानिंग (ऑस्ट्रेलिया), लौरा वोल्वाट (दक्षिण अफ्रीका), जेस जोनासेन (ऑस्ट्रेलिया), सोफी एसेलेस्टोन (इंग्लैंड), आन्या श्रुबसोले (इंग्लैंड), मेगान शूट (ऑस्ट्रेलिया), पूनम यादव (भारत)। 12वां खिलाड़ी : शेफाली वर्मा (भारत) 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement