मेलबर्न| कोरोना वायरस के कारण पूरी दुनिया में क्रिकेट बंद है। ऐसे में क्रिकेटर्स सोशल मीडिया के जरिए क्रिकेट से जुड़ी अपनी पुरानी यादें ताजा कर रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने शुक्रवार एशेज से जु़ड़ी एक पुरानी याद फैंस के साथ शेयर की। पोंटिंग ने उस बल्ले की फोटो साझा की है जिससे उन्होंने 2005 की एशेज सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ 156 रनों की पारी खेली थी। पोंटिंग इस पारी को अपनी सबसे गौरवान्वित पारी करार दिया हैं।
पोंटिंग ने उस बल्ले की दो फोटो पोस्ट करते हुए ट्विटर पर लिखा, "मेरे करियर के आधे हिस्से के बाद मैं जो शतक बनाता था वो मैं अपने बल्ले के हैंडल पर ग्रिप के नीचे लिखता था। यह वो बल्ला है जो मैंने 2005 एशेज में मैनचेस्टर में इंग्लैंड के खिलाफ 156 रनों की पारी के समय उपयोग में लिया था। यह वो पारी है जिस पर मुझे काफी गर्व है।"
गौरतलब है कि इस मैच में 423 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने नौ विकेट पर 371 रन बनाए थे और यह मैच ड्रॉ हो गया था। पोंटिंग की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया 2 बार वर्ल्ड चैंपियन बना है।
(IANS इनपुट के साथ)