Sunday, January 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. बैट का फोटो शेयर कर पोंटिंग ने याद की अपने करियर की ऐतिहासिक पारी

बैट का फोटो शेयर कर पोंटिंग ने याद की अपने करियर की ऐतिहासिक पारी

रिकी पोंटिंग ने उस बल्ले की फोटो साझा की है जिससे उन्होंने 2005 की एशेज सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ 156 रनों की पारी खेली थी। पोंटिंग इस पारी को अपनी सबसे गौरवान्वित पारी करार दिया हैं।

Edited by: India TV Sports Desk
Updated : April 24, 2020 16:01 IST
बैट का फोटो शेयर कर...
Image Source : GETTY IMAGES बैट का फोटो शेयर कर पोंटिंग ने याद की अपने करियर की ऐतिहासिक पारी

मेलबर्न| कोरोना वायरस के कारण पूरी दुनिया में क्रिकेट बंद है। ऐसे में क्रिकेटर्स सोशल मीडिया के जरिए क्रिकेट से जुड़ी अपनी पुरानी यादें ताजा कर रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने शुक्रवार एशेज से जु़ड़ी एक पुरानी याद फैंस के साथ शेयर की। पोंटिंग ने उस बल्ले की फोटो साझा की है जिससे उन्होंने 2005 की एशेज सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ 156 रनों की पारी खेली थी। पोंटिंग इस पारी को अपनी सबसे गौरवान्वित पारी करार दिया हैं।

पोंटिंग ने उस बल्ले की दो फोटो पोस्ट करते हुए ट्विटर पर लिखा, "मेरे करियर के आधे हिस्से के बाद मैं जो शतक बनाता था वो मैं अपने बल्ले के हैंडल पर ग्रिप के नीचे लिखता था। यह वो बल्ला है जो मैंने 2005 एशेज में मैनचेस्टर में इंग्लैंड के खिलाफ 156 रनों की पारी के समय उपयोग में लिया था। यह वो पारी है जिस पर मुझे काफी गर्व है।"

गौरतलब है कि इस मैच में 423 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने नौ विकेट पर 371 रन बनाए थे और यह मैच ड्रॉ हो गया था। पोंटिंग की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया 2 बार वर्ल्ड चैंपियन बना है।

(IANS इनपुट के साथ)

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement