ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क को उनकी गेंदबाजी को लेकर बड़ी सलाह दी है। पोंटिंग का मानना है कि स्टार्क की गेंदबाजी में स्विंग देखने को नहीं मिल रहा है और उन्हें इसपर काम करना करने की जरुरत है। ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका के दौरे पर जाना है। इससे पहले पोंटिंग ने उन्हें नेट्स में अपने स्विंग पर काम करने की सलाह दी है।
स्टार्क भारत के खिलाफ खेले गए चार टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में अपनी गेंदबाजी से प्रभावित किया था और उन्होंने कुल 8 विकेट लिए थे लेकिन इसके बावजूद वह मेहमान टीम के बल्लेबाजों के सामने कोई खास मुश्किल नहीं खड़ा पाए थे। यही कारण है कि भारतीय टीम ने बॉर्डर-गावस्कर सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया।
यह भी पढ़ें- इंटरनेशनल क्रिकेट में शाकिब की धमाकेदार वापसी, ऐसा करने वाले बने दुनिया के एकमात्र क्रिकेटर
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले पोंटिंग ने कहा, ''यह पूरी तरह से अब निर्भर करता है कि स्टार्क नेट्स में अपने स्विंग पर किस तरह से काम करते हैं। भारत के खिलाफ हमने देखा कि पहले दो टेस्ट में वह गेंद को बहुत ही बेहतरीन तरीके से स्विंग करा रहे थे लेकिन इसके बाद वह लय में नजर नहीं आए।''
उन्होंने कहा, ''स्टार्क के पास स्विंग कराने की तकनीक है लेकिन हो सकता है कि वह भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उनपर थकान हावी हो गया हो। हालांकि इन बातों से अलग स्टार्क को कोच और सपोर्टिंग स्टाफ से बात करनी चाहिए। हम सबको पता है साउथ अफ्रीकी पिच पर गेंद कैसे हिलती है और अगर यहां स्टार्क स्विंग कराने में कामयाब रहे तो वह कितने खतरनाक साबित हो सकते हैं यह बताने की जरूरत नहीं है।''
यह भी पढ़ें- पंत ने बताया कैसे सोशल मीडिया पर बनता था उनका मजाक, आहत होकर फिर इस तरह दिया सबको जवाब
इसके अलावा पोंटिंग ने कहा कि अगर स्टार्क नई गेंद से स्विंग नहीं करा पाते हैं तो निश्चित रूप से फिर किसी और को मौका दिया जाना चाहिए और स्टार्क को एक बार से अपनी तकनीक पर फोकस करना चाहिए।