नॉटिंघम: आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के दिग्गज कप्तान रिकी पोंटिंग ने एशेज श्रृंखला गंवाने पर माइकल क्लार्क के टेस्ट को अलविदा कहने के फैसले पर रविवार को समर्थन व्यक्त किया। पोंटिंग ने ऐसी ही परिस्थितियों में 2011 में अपने संन्यास लेने की घटना को भी याद किया। पोंटिंग ने 2011 में कप्तानी क्लार्क को सौंप दी थी, हालांकि वह 2012 तक खेलते रहे।
क्लार्क अब 20 अगस्त से द ओवल में होने वाले सीरीज के आखिरी मैच में आस्ट्रेलिया का नेतृत्व करते नजर आएंगे।
समाचार चैनल स्काई स्पोर्ट्स ने रविवार को पोंटिंग के हवाले से कहा, "जब मैंने संन्यास लिया है तो मुझे उस समय लगा कि मैंने काफी लंबा सफर तय कर लिया है। क्लार्क वैसी स्थिति में नहीं फंसना चाहता।"
पोंटिंग ने कहा, "मेरे खयाल से उसके लिए यह बिल्कुल सही समय है, क्योंकि इस समय वह खुद अपने आप से लड़ रहा है और पिछले 12-18 महीनों से अपने प्रदर्शन को लेकर परेशान है