भारत के पूर्व कप्तान अजीत वाडेकर के निधन पर देशभर में शोक की लहर देखने को मिल रही है। वाडेकर का निधन 77 साल की उम्र में मुंबई के एक अस्पताल में हुआ। वाडेकर के निधन के बाद उन्हें हर कोई याद कर रहा है और श्रद्धांजलि दे रहा है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, पाएम नरेंद्र मोदी ने भी वाडेकर को श्रद्धांजलि दी। राष्ट्रपति, पीएम के अलावा सचिन तेंदुलकर, मोहम्मद अजहरुद्दीन, अनिल कुंबले समेत कई दिग्गज क्रिकेटरों ने वाडेकर को श्रद्धांजलि दी। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'अजीत वाडेकर के निधन की खबर से दुख हुआ, अजीत बाएं हाथ के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक थे। उनकी कप्तानी में भारत ने 1971 में इंग्लैंड और वेस्टइंडीज में सीरीज जीती थी।'
पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'अजीत वाडेकर को भारतीय क्रिकेट को उनके योगदान के लिए याग रखा जाएगा। वो एक बेहतरीन बल्लेबाज और कप्तान थे। उनके नेतृत्व में भारतीय टीम ने कई ऐतिहासिक जीत हासिल की। वो एक अच्छे क्रिकेट प्रशासक भी थे। उनके निधन से दुख हुआ।' आपको बता दें कि सचिन तेंदुलकर, अनिल कुंबले समेत कई दिग्गजों ने वाडेकर के निधन पर दुख व्यक्त किया है।
वाडेकर को भारत के सबसे महान खिलाडियों और कप्तानों में शुमार किया जाता है। वाडेकर के नेतृत्व में भारत ने साल 1971 में इंग्लैंड और वेस्टइंडीज में सीरीज जीती थी। वाडेकर की कप्तानी में भारत ने 16 टेस्ट मैच खेले थे जिनमें भारत को 4 में जीत, 4 में हार मिली थी और 8 मैचों का कोई नतीजा नहीं निकल सका था। वाडेकर ने भारत की तरफ से 37 टेस्ट मैचों की 71 पारियों में 31.07 की औसत से 2,113 रन बनाए थे। वाडेकर ने भारत के लिए 2 वनडे मैच भी खेले थे। इस दौरान उन्होंने 36.50 की औसत से 73 रन बनाए थे।