Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. राष्ट्रपति कोविंद, पीएम मोदी से लेकर तेंदुलकर समेत कई दिग्गजों ने दी अजीत वाडेकर को श्रद्धांजलि

राष्ट्रपति कोविंद, पीएम मोदी से लेकर तेंदुलकर समेत कई दिग्गजों ने दी अजीत वाडेकर को श्रद्धांजलि

अजीत वाडेकर की कप्तानी में भारत ने इंग्लैंड, वेस्टइंडीज में सीरीज जीती थी।

Written by: India TV Sports Desk
Published on: August 16, 2018 13:31 IST
अजीत वाडेकर। Photo: Getty Images- India TV Hindi
अजीत वाडेकर। Photo: Getty Images

भारत के पूर्व कप्तान अजीत वाडेकर के निधन पर देशभर में शोक की लहर देखने को मिल रही है। वाडेकर का निधन 77 साल की उम्र में मुंबई के एक अस्पताल में हुआ। वाडेकर के निधन के बाद उन्हें हर कोई याद कर रहा है और श्रद्धांजलि दे रहा है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, पाएम नरेंद्र मोदी ने भी वाडेकर को श्रद्धांजलि दी। राष्ट्रपति, पीएम के अलावा सचिन तेंदुलकर, मोहम्मद अजहरुद्दीन, अनिल कुंबले समेत कई दिग्गज क्रिकेटरों ने वाडेकर को श्रद्धांजलि दी। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'अजीत वाडेकर के निधन की खबर से दुख हुआ, अजीत बाएं हाथ के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक थे। उनकी कप्तानी में भारत ने 1971 में इंग्लैंड और वेस्टइंडीज में सीरीज जीती थी।'

पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'अजीत वाडेकर को भारतीय क्रिकेट को उनके योगदान के लिए याग रखा जाएगा। वो एक बेहतरीन बल्लेबाज और कप्तान थे। उनके नेतृत्व में भारतीय टीम ने कई ऐतिहासिक जीत हासिल की। वो एक अच्छे क्रिकेट प्रशासक भी थे। उनके निधन से दुख हुआ।' आपको बता दें कि सचिन तेंदुलकर, अनिल कुंबले समेत कई दिग्गजों ने वाडेकर के निधन पर दुख व्यक्त किया है। 

वाडेकर को भारत के सबसे महान खिलाडियों और कप्तानों में शुमार किया जाता है। वाडेकर के नेतृत्व में भारत ने साल 1971 में इंग्लैंड और वेस्टइंडीज में सीरीज जीती थी। वाडेकर की कप्तानी में भारत ने 16 टेस्ट मैच खेले थे जिनमें भारत को 4 में जीत, 4 में हार मिली थी और 8 मैचों का कोई नतीजा नहीं निकल सका था। वाडेकर ने भारत की तरफ से 37 टेस्ट मैचों की 71 पारियों में 31.07 की औसत से 2,113 रन बनाए थे। वाडेकर ने भारत के लिए 2 वनडे मैच भी खेले थे। इस दौरान उन्होंने 36.50 की औसत से 73 रन बनाए थे। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement