कोरोना वायरस को मात देने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 मार्च को नागरिकों से जनता कर्फ्यू की अपील की है। इससे पहले देश के कई सारे जानी मानी हस्तियों ने भी इस वायरस बचने की सलाह लोगों को दे चुके हैं। वहीं भारतीय क्रिकेट के दिग्गज युवजराज सिंह और मोहम्मद कैफ ने भी इस महामारी से लड़ने के लिए लोगों से एकजुट होने की अपील की।
युवराज और कैफ के इन प्रयासों का पीएम मोदी ने स्वागत किया और ट्वीट कर लिखा, ''यहां दो बेहतरीन क्रिकेटर हैं, जिनकी साझेदारी को हम हमेशा याद रखेंगे। अब, जैसा कि उन्होंने कहा है, यह एक और साझेदारी का समय है। इस बार इसमें सभी भारतीयों को शामिल होना पड़ेगा।''
आपको बता दें कि युवराज सिंह और मोहम्मद कैफ के बीच साल 2002 में नेटवेस्ट ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में हुई साझेदारी के दमपर भारतीय टीम ने 326 रनों के विशाल लक्ष्य को हासिल कर इंग्लैंड के खिलाफ ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी।
भारतीय टीम इस मैच में एक समय 141 रन पर अपने 5 विकेट गंवा चुकी थी लेकिन युवराज और कैफ ने डटकर बल्लेबाजी करते 121 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की और आखिरी ओवर में टीम इंडिया ने 3 विकेट से जीत दिलाई।
इस मैच में युवराज सिंह ने 63 गेंद में 69 रनों की पारी खेली थी जबकि कैफ 75 गेंद में 87 रन बनाकर नाबाद रहे थे।