कोरोनावायरस पूरी दुनिया में अपने पैर पसार चुका है, इस महामारी के कारण पूरा खेल जगत ठप पड़ा है। कोविड-19 की वजह से टोक्यो ओलंपिक का आयोजन 2021 में करवाने का फैसला लिया गया है तो आईपीएल जैसे बड़े टूर्नामेंट को अनिश्चित काल तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। जिस तरह से यह महामारी फैल रही है उस वजह से अक्टूबर में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप पर भी खतरे के बादल मंडराने लगे हैं।
क्रिकेट के कई ज्ञाताओं ने तो यह तक कह दिया है कि अगर इस बीमारी का प्रभाव अक्टूबर तक रहता है तो टी20 वर्ल्ड कप को बंद दरवाजों यानी की बिना दर्शकों की मौजूदगी में करवाया जाए, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के विकेट कीपर बल्लेबाज ऐलेक्स कैरी इससे सहमत नहीं है। कैरी का कहना है कि दर्शकों के बिना टी20 वर्ल्ड कप खेलना अजीबो गरीब अहसास होगा।
कैरी ने ईएसपीएनक्रिकइन्फो से कहा ‘‘दर्शकों के बिना खेलना अजीब अहसास होगा इसमें कोई संदेह नहीं।’’
उन्होंने आगे कहा ‘‘अगर आप तारीख तय कर देते तो संभवत: तो यह आदर्श स्थिति होगी। अभी यह कहना मुश्किल है कि अगर हम विश्व कप को स्थगित करते हैं तो तीन महीने बाद दर्शकों के लिये स्टेडियम के गेट खोलना अच्छा होगा। मुझे शीर्ष पर बैठे लोगों से सही फैसला करने की उम्मीद है।’’