Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. खाली स्टेडियम में खेलने से कम नहीं होगी मुकाबले की भावना : बेन स्टोक्स

खाली स्टेडियम में खेलने से कम नहीं होगी मुकाबले की भावना : बेन स्टोक्स

कोरोना वायरस के चलते पूरी दुनिया में क्रिकेट गतिविधियों पर ब्रैक लगा है जिससे खिलाड़ियों के साथ-साथ फैंस भी काफी मायूस है। ऐसे में सभी कामना कर रहे हैं कि COVID-19 पर जल्द से जल्द काबू पाया जाये जिससे एक बार फिर सभी क्रिकेट का आनंद ले सके।

Written by: India TV Sports Desk
Published : May 05, 2020 17:15 IST
खाली स्टेडियम में...
Image Source : GETTY IMAGES खाली स्टेडियम में खेलने से कम नहीं होगी मुकाबले की भावना : बेन स्टोक्स

कोरोना वायरस के चलते पूरी दुनिया में क्रिकेट गतिविधियों पर ब्रैक लगा है जिससे खिलाड़ियों के साथ-साथ फैंस भी काफी मायूस है। ऐसे में सभी कामना कर रहे हैं कि COVID-19 पर जल्द से जल्द काबू पाया जाये जिससे एक बार फिर सभी क्रिकेट का आनंद ले सके। हालांकि कुछ लोगों ने कोरोना संकट के बीच क्रिकेट मैचों को खाली स्टेडियम में आयोजित करने का विचार सुझाया है। इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने भी इस विचार पर अपनी सहमित जताई है। स्टोक्स ने कहा है कि अगर खाली स्टेडियमों में क्रिकेट मैच खेले जाते हैं तो भी प्रतिस्पर्धा की भावना कम नहीं होगी।

उन्होंने ‘बीबीसी रेडियो फाइव लाइव’ कहा कि कोविड-19 महामारी पर नियंत्रण तक अगर क्रिकेट के सिर्फ टेलीविजन के दर्शकों के लिए खेला जाए तो भी उन्हें कोई शिकायत नहीं होगी। इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने संकेत दिया है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी सीरीज को दर्शकों के बिना खेला जा सकता है।

इस पर जब स्टोक्स से उनकी राय मांगी गयी तो उन्होंने कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि दर्शकों के बिना खेलने में परेशानी होगी। हम अपने देश का प्रतिनिधित्व करते है। हमें देश के लिए जीतना होता है। ऐसे में मैदान में दर्शक रहे या नहीं रहे इससे ज्यादा फर्क नहीं पड़ता।’’ हालांकि स्टोक्स ने स्वीकार किया कि दर्शकों के बिना खेलने का आदी होने में अभी थोड़ा समय लगेगा। इंग्लैंड को वनडे विश्व कप चैम्पियन बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले स्टोक्स ने कहा, ‘‘यह बिल्कुल अलग अनुभव होगा क्योंकि जब हम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलेगें तो हमारे हौसलाअफजाई के लिए कोई नहीं होगा।’’

इंग्लैंड के लिए 63 टेस्ट, 95 एकदिवसीय और 20 टी20 अंतरराष्ट्रीय खेलने वाले स्टोक्स ने कहा मौजूदा स्थिति में सबसे अच्छा विकल्प यही है कि स्वास्थ्य सुरक्षा की जरूरतों को पूरा करते हुए टेलीविजन के लिए क्रिकेट खेली जाए। उन्होंने कहा, ‘‘जो लोग क्रिकेट देखते है और उसका अनुसरण करते हैं उसके लिए टीवी पर क्रिकेट को वापस लाने के लिए हम कुछ भी करेंगे। इसका मतलब यह हुआ कि अगर हमें मैदान में दर्शकों के बिना जाना पड़े तो जाएंगे।’’ 

(With PTI Inputs)

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement