Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. सचिन ने इंग्लिश काउंटी क्लब यार्कशायर में बिताए पुराने दिनों को किया याद

सचिन ने इंग्लिश काउंटी क्लब यार्कशायर में बिताए पुराने दिनों को किया याद

भारत के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने भले ही खेल को अलविदा कह दिया हो लेकिन उनके फैंस के जेहन में उनके शानदार खेल की यादें अभी भी ताजा हैं।

Written by: India TV Sports Desk
Published : May 08, 2020 23:50 IST
सचिन ने इंग्लिश...
Image Source : INSTA- @SHANEWARNE23 सचिन ने इंग्लिश काउंटी क्लब यार्कशायर में बिताए पुराने दिनों को किया याद

भारत के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने भले ही खेल को अलविदा कह दिया हो लेकिन उनके फैंस के जेहन में उनके शानदार खेल की यादें अभी भी ताजा हैं। यही वजह है कि जब भी सचिन सोशल मीडियो पर कोई पोस्ट शेयर करते हैं तो कुछ ही देर में वह वायरल हो जाती है। हाल ही में सचिन ने क्रिकेट के दिनों की अपनी एक पुरानी फोटो शेयर की।

फोटो के कैप्शन में सचिन ने लिखा, "मेरे काउंटी क्रिकेट के दिनों की यादें। एक 19 साल के क्रिकेटर के तौर पर यार्कशायर के लिए खेलना मेरे लिए विशेष था क्योंकि इसने मुझे दिशा दिखाई और इंग्लैंड की स्थितियों को समझने में मदद की।" सचिन ने 7 मई 1992 को यार्कशायर की ओर से अपना पहला मैच हैम्पशायर के खिलाफ खेला था। उस समय सचिन यार्कशायर की ओर से खेलने वाले पहले विदेशी खिलाड़ी थे।

गौरतलब है कि सचिन तेंदुलकर साल 1989 में पाकिस्तान टीम के खिलाफ डेब्यू किया था और उस वक्त वो महज 16 साल के थे। इसके बाद सचिन ने क्रिकेट में वो मुकाम हासिल किया जिसकी कल्पना करना भी मुश्किल हैं। सचिन तेंदुलकर के नाम 200 टेस्ट में 53.79 की औसत से 15921 रन दर्ज हैं। वहीं, उन्होंने 463 वनडे में 44.83 की औसत से 18426 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 51 टेस्ट शतक और 49 वनडे शतक जड़े।

सचिन के पूरे करियर की बात करेंं तो उन्होंने 6 वर्ल्ड कप में भाग लिया और साल 2011 में वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का हिस्सा बने। हाल ही में भारत के पूर्व क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण ने सचिन से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा शेयर किया था। लक्ष्मण ने 1998 में चेन्नई में खेले गए टेस्ट की वो घटना साझा की थी जिसमें सचिन पहली पारी में महज 4 रन पर आउट हो गए थे और इसके बाद उन्होंने खुद को एक कमरे में बंद कर लिया था। हालांकि दूसरी पारी में सचिन ने नाबाद शतकीय पारी खेली थी।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement