Tuesday, December 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. लगातार चोट से परेशान हैरी गुर्ने ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से लिया संन्यास

लगातार चोट से परेशान हैरी गुर्ने ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से लिया संन्यास

गुर्ने ने अपने करियर में तीनों फॉर्मेटों में कुल 614 विकेट अपने नाम किए हैं। गुर्ने ने यह फैसला लगातार चोट के कारण लिया है। चोट की वजह से नॉटिंघमशायर का यह खिलाड़ी वैटेलिटी ब्लास्ट 2020 में भी नहीं खेल पाए थे।  

Edited by: India TV Sports Desk
Published : May 15, 2021 8:26 IST
KKR, Harry Gurney, Nottinghamshire
Image Source : GETTY Harry Gurney

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज और इंडियन प्रीमियर लीग में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलने वाले हैरी गुर्ने खेल के सभी फॉर्मेट से संन्यास का एलान कर दिया। गुर्ने ने अपने करियर में तीनों फॉर्मेटों में कुल 614 विकेट अपने नाम किए हैं। गुर्ने ने यह फैसला लगातार चोट के कारण लिया है। चोट की वजह से नॉटिंघमशायर का यह खिलाड़ी वैटेलिटी ब्लास्ट 2020 में भी नहीं खेल पाए थे।

संन्यास के एलान के साथ ही गुर्ने ने इंस्टाग्राम पोस्ट पर लिखा, ''अब समय आ गया है की अब मैं अपने करियर को विराम दूं। मैंने अपने चोट से उबरने के लिए काफी कोशिश की लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। मैं निराश हूं की मैं अपने करियर का अंत इस तरह से कर रहा हूं।''

यह भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान की मेजबानी करेगा विंडीज, दिखेगा क्रिकेट का ताबड़तोड़ अंदाज

उन्होंने ने लिखा, ''मैंने पहली बार जब क्रिकेट बॉल पकड़ा था तो उस समय मेरी उम्र 10 साल की थी। मैं पूरे 24 साल तक क्रिकेट से जुड़ा रहा हूं। मेरा यह सफर बहुत ही बेहतरीन रहा और मैं इसे ताउम्र याद रखुंगा।''

गुर्ने ने कहा, ''इंग्लैंड के लिए खेलना, आईपीएल और घर में 8 खिताबी जीत जिसमें वैटेलिटी ब्लास्ट के साथ बिग बैश लीग और सीपीएल में खेलना मेरे लिए किसी सपने से कम नहीं रहा है।''

गुर्ने ने साल 2019 में केकेआर के लिए मैदान पर उतरे थे और इस सीजन में उन्होंने सात विकेट लिए हैं। इस टूर्नामेंट में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन केकेआर के लिए खेलते हुए राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 25 रन देकर 2 विकेट लिए थे।

यह भी पढ़ें- चेतन सकारिया ने जिस तरह प्रदर्शन किया उससे आश्चर्य हुआ : संगकारा

गुर्ने के करिअर पर नजर डाले तो उन्होंने इंग्लैंड के लिए 10 वनडे इंटरनेशनल और दो टी-20 इंटरनेशनल मैचों में 11 और तीन विकेट अपने नाम किए हैं। वहीं 103 फर्स्ट क्लास क्रिकेट मैच में उन्होंने 310 विकेट हासिल किए हैं।

 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement