इंडियन प्रीमियर लीग 2020 की तैयारी अपने जोरों पर हैं। लीग की सभी आठ फ्रेंचाइजी के खिलाड़ी इस टूर्नामेंट के लिए यूएई में कड़ी मेहनत कर रहे हैं। इस बीच आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कोच साइमन कैटिच का कहना है कि कोरोना महामारी के बीच खाली स्टेडियम में खेले जाने वाले आईपीएल मैचों से खिलाड़ियों के मनोबल में कोई कमी नहीं आएगी।
आईपीएल की शुरुआत इसी महीने 19 सितंबर से हो रही है और यह 10 नवंबर तक खेला जाएगा। इस दौरान कोरोना वायरस से बचाव के लिए टीम के सपोर्ट स्टाफ और खिलाड़ी सख्त प्रोटोकॉल का पालन करेंगे।
यह भी पढ़ें- सचिन-विराट जैसे दिग्गजों के लिए बैट बनाने वाले ‘अशरफ चाचा’ को हुआ कोरोना वायरस
इसे लेकर कोच साइमन कैटिच ने कहा, ''मुझे लगता है कि खाली स्टेडियमें मैच खेले जाने से खिलाड़ियों के मनोबल में कोई कमी नहीं आने वाली है। सभी को पता है कि आईपीएल एक बड़ा टूर्मामेंट और उन्हें इसमें खेलने का मौका मिला है जो कि एक बड़ी बात है।''
उन्होंने कहा, ''टीम में शामिल किए गए कुछ युवा खिलाड़ी आईपीएल को लेकर काफी उत्साहित हैं। वह इस दौरान ट्रेनिंग का लुफ्त उठा रहे हैं साथ ही उनके दिमाग में इस बात का भी दवाब नहीं है कि मैच के दौरान भारी संख्या में दर्शकों उन्हें खेलते हुए देख रहे हैं। ऐसे में बिना दर्शकों के खाली स्टेडियम में वह और अधिक एक्राग होकर प्रदर्शन कर पाएंगे।''
यह भी पढ़ें- हरभजन सिंह के आईपीएल-13 से हटने के बाद सीएसके ने दी अपनी प्रतिक्रिया, कही यह बात
इसके साथ ही कैटिच ने कहा, ''हालांकि खाली स्टेडियम में खेलने से युवा और नए खिलाड़ियों को मेरे ख्याल से अधिक समस्या नहीं होगी लेकिन उन सीनियर खिलाड़ियों के लिए थोड़ा मुश्किल होगा जिन्हें दर्शकों से भरे स्टेडियम खेलने की आदत रही है। खास तौर से वह जो दर्शकों के शोर से खुद को मोटिवेट करते हों।''
आपतो बता दें कि आईपीएल का यह 13वां सीजन इससे पहले 29 मार्च को होने वाला था लेकिन कोरोना वायरस महामारी के इसे अनिश्चित समय के लिए टाल दिया गया और इस आयोजन यूएई में किया जा रहा है।