लंदन: इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के नवनियुक्त निदेशक (क्रिकेट) एंड्रयू स्ट्रॉस ने मंगलवार को साफ कर दिया कि बर्खास्त बल्लेबाज और पूर्व कप्तान केविन पीटरसन को अब इंग्लैंड के लिए खेलने का मौका नहीं मिल सकेगा। साथियों और टीम प्रबंधन के साथ मतभेद के बाद पीटरसन को फरवरी 2014 में टीम से बर्खास्त कर दिया गया था।
पीटरसन ने इंग्लैंड से खेलने की आस में इस साल आईपीएल के लिए खुद को उपलब्ध नहीं किया। वह काउंटी में सक्रिय हैं।
पीटरसन ने सोमवार को काउंटी चैम्पियनशिप में सरे के लिए खेलते हुए लीसेस्टरशायर के खिलाफ 326 रनों की पारी खेली लेकिन ईसीबी ने अपने इस फैसले की जानकारी उनकी इस पारी से पहले ही दे दी थी।
स्ट्रॉस ने कहा कि उनके तथा पीटरसन के बीच विश्वास का बड़ा टकराव था।
स्ट्रॉस ने कहा, "एक खिलाड़ी के तौर पर हम पीटरसन की क्षमता को लेकर कभी भी शंका में नहीं रहे लेकिन मेरे तथा उनके बीच विश्वास की जबरदस्त कमी रही और मैं यही कह सकता हूं कि काश ऐसा नहीं होता। हमने यही सब देखते हुए फैसले लिया है कि अब हम उन्हें इंग्लैंड के लिए खेलने का मौका नहीं दे सकते।"