Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. विंडीज कोच फिल सिमंस ने ससुर के अंतिम संस्कार में लिया हिस्सा, बोर्ड सदस्य ने की हटाने की मांग

विंडीज कोच फिल सिमंस ने ससुर के अंतिम संस्कार में लिया हिस्सा, बोर्ड सदस्य ने की हटाने की मांग

कोरोना वायरस महामारी के बीच वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम इन दिनों टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड मे मौजूद है। इस बीच वेस्टइंडीज क्रिकेट से जुड़ी बड़ी खबर आई है।

Written by: India TV Sports Desk
Updated on: July 01, 2020 17:30 IST
विंडीज कोच फिल सिमंस...- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES विंडीज कोच फिल सिमंस ने ससुर के अंतिम संस्कार में लिया हिस्सा, बोर्ड सदस्य ने की हटाने की मांग

कोरोना वायरस महामारी के बीच वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम इन दिनों टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड मे मौजूद है। इस बीच वेस्टइंडीज क्रिकेट से जुड़ी बड़ी खबर आई है। दरअसल, क्रिकेट वेस्टइंडीज (सीडब्ल्यूआई) के एक बोर्ड सदस्य ने  वेस्टइंडीज टीम के कोच फिल सिमन्स को तुरंत हटाए जाने की मांग की है।

मुख्य कोच फिल सिमन्स को हटाए जाने की मांग के पीछे उनका लापरवाह रवैया बताया जा रहा है। जानकाारी के मुताबिक, मुख्य कोच फिल सिमन्स ने जैव-सुरक्षित माहौल से निकलकर इंग्लैंड में अपने ससुर के अंतिम संस्कार में हिस्सा लिया था जिसकी वजह से उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है।

क्रिकेट वेस्टइंडीज के बोर्ड सदस्य और बारबाडोस क्रिकेट संघ (बीसीए) के प्रमुख कोंडे रीले ने सिमन्स की हरकत को लापरवाही करार दिया हालांकि वेस्टइंडीज के इस पूर्व आलराउंडर ने सीडब्ल्यूआई की अनुमति ली थी और उन्होंने वापसी के बाद खुद को टीम से अलग थलग कर रखा है।

ईएसपीएनक्रिकइन्फो के अनुसार रीले ने कहा, ‘‘बीसीए से जुड़े खिलाड़ियों के माता पिता और सदस्य मेरे पास नाराजगी जता रहे हैं। इस तरह का व्यवहार गैरजिम्मेदाराना और लापरवाही वाला है। इससे ब्रिटेन दौरे पर गये उन 25 युवा खिलाड़ियों और पूरी प्रबंधन टीम की जान खतरे में पड़ी और इसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। हमें इस पर तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए।’’

14 सदस्यीय टीम में नौ खिलाड़ी बारबाडोस के हैं। सीडब्ल्यूआई ने कहा कि सिमन्स ने जैव सुरक्षित वातावरण से बाहर जाने और वापसी के लिये पहले ही अनुमति ले ली थी। बोर्ड ने बयान में कहा, ‘‘उनके बाहर निकलने और फिर से जैव सुरक्षित वातावरण में वापसी को मंजूरी दी गयी थी तथा इसे सीडब्ल्यूआई और ईसीबी (इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड) की चिकित्सा टीमों की देखरेख में किया गया तथा दौरे से पहले इस तरह की परिस्थितियों के लिये तैयार किये गये नियमों का पूरा पालन किया गया।’’

इसमें कहा गया है, ‘‘वापसी के बाद सिमन्स खुद ही खिलाड़ियों से अलग पृथकवास पर चले गये जैसे की पूर्व योजना थी। उनके शुक्रवार से लेकर अब तक कोविड-19 के लिये दो परीक्षण किये गये और दोनों नेगेटिव आये हैं।’’

इंग्लैंड के कप्तान जो रूट को भी अपने दूसरे बच्चे के जन्म के लिये टीम का साथ छोड़ने की अनुमति दी गयी है। इस कारण से वह साउथैम्पटन में पहले टेस्ट मैच में नहीं खेल पाएंगे। इस तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी भी होगी जो कि कोविड-19 महामारी के कारण मार्च से ही ठप्प पड़ी है।

(With PTI inputs)

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement