Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. पीटर हैंड्सकॉम्ब को उम्मीद जल्दी ही ऑस्ट्रेलिया में शुरू होगी खेल गतिविधियां

पीटर हैंड्सकॉम्ब को उम्मीद जल्दी ही ऑस्ट्रेलिया में शुरू होगी खेल गतिविधियां

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) की वेबसाइट पर जारी एक वीडियो में हैंड्सकॉम्ब ने कहा, "इस समय दूसरे खेल जो कर रहे हैं वो देखकर अच्छा लग रहा है। फुटबॉल कोड्स जल्दी ट्रेनिंग पर लौटेंगे और उन्हें देखना अच्छा होगा।"  

Written by: India TV Sports Desk
Published : April 23, 2020 15:27 IST
Peter Handscomb hopes to start sports activities in Australia soon
Image Source : GETTY IMAGES Peter Handscomb hopes to start sports activities in Australia soon

सिडनी। कोरोनावायरस के कारण हर देश में खेल गतिविधियां ठप पड़ी हुई है, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी पीटर हैंड्सकॉम्ब को उम्मीद है कि जल्दी ही उनके देश में खेल शुरू हो जाएंगे। बता दें, ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने 30 सितंबर तक विदेशी लोगों के आने पर रोक लगा रखी है ताकि वायरस के फैलाव को रोका जा सके।

इसी बीच आस्ट्रेलियाई रग्बी कमीशन ने कहा है कि वह चार मई से ट्रेनिंग शुरू कर देगा और मैच 28 मई से खेले जाएंगे। हैंड्सकॉम्ब ने कहा कि यह देश के लिए अच्छे संकेत हैं।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) की वेबसाइट पर जारी एक वीडियो में हैंड्सकॉम्ब ने कहा, "इस समय दूसरे खेल जो कर रहे हैं वो देखकर अच्छा लग रहा है। फुटबॉल कोड्स जल्दी ट्रेनिंग पर लौटेंगे और उन्हें देखना अच्छा होगा।"

ये भी पढ़ें - जब CSK ने धोनी को खरीदा तो लगा किसी ने सीने में खंजर घोंप दिया हो : दिनेश कार्तिक

उन्होंने कहा, "वह मई में सीजन शुरू करने जा रहे हैं। अगर ऐसा होता है तो यह मुझे लगता है कि यह आने वाले गर्मियों में ऑस्ट्रेलियाई खेल जगत के लिए अच्छी राह तय करेगा।"

(With IANS Inputs)

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement