Tuesday, December 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. इंग्लैंड दौरे पर पाकिस्तानी खिलाड़ियों के परिवार को जाने की अनुमति नहीं देगा पीसीबी

इंग्लैंड दौरे पर पाकिस्तानी खिलाड़ियों के परिवार को जाने की अनुमति नहीं देगा पीसीबी

इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड विशेष चार्टर्ड फ्लाइट पर पांच लाख पाउंड खर्च कर रहा है जिससे 29 खिलाड़ी और 14 अधिकारी पाकिस्तान से इंग्लैंड आयेंगे। 

Edited by: India TV Sports Desk
Published : June 16, 2020 13:16 IST
PCB will not allow family of Pakistani players to visit England
Image Source : PCB PCB will not allow family of Pakistani players to visit England

कोरोनावायरस के कहर के बीच पाकिस्तान की टीम इंग्लैंड दौरे के लिए तैयार है। इस दौरे के लिए पाकिस्तान टीम को प्रधानमंत्री इमरान खान की इजाजत मिल गई है, लेकिन कोविड-19 की वजह से खिलाड़ियों और अधिकारियों के साथ उनके परिवारों को जाने की अनुमति पीसीबी नहीं देगा। ऐसा इसलिए क्योंकि इस महामारी के कारण अतिरिक्त एहतियात बरती जा रही है। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड विशेष चार्टर्ड फ्लाइट पर पांच लाख पाउंड खर्च कर रहा है जिससे 29 खिलाड़ी और 14 अधिकारी पाकिस्तान से इंग्लैंड आयेंगे। 

पाकिस्तान बोर्ड के एक सूत्र ने कहा ,‘‘बोर्ड ने खिलाड़ियों को साफ तौर पर कहा है कि उनके परिवार उनके साथ नहीं जा सकते क्योंकि वहां जाकर भी उन्हें अलग ही रहना पड़ेगा। पूरी टीम सितंबर में दौरा खत्म होने तक अपने परिवारों से मिल नहीं सकेगी।’’ 

तीन टेस्ट और तीन टी20 मैचों की श्रृंखला 30 जुलाई से खेली जायेगी। सूत्र ने कहा,‘‘बोर्ड ने खिलाड़ियों को बता दिया है कि इंग्लैंड पहुंचते ही उन्हें बर्मिंघम में 14 दिन पृथक रहना होगा। इसके बाद मैनचेस्टर में वे चार सप्ताह जैविक सुरक्षित माहौल में अभ्यास करेंगे।’’ 

इस श्रृंखला के प्रसारण राजस्व से ईसीबी को सात से साढे सात करोड़ पाउंड मिलने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें - रमीज राजा ने मोहम्मद हफीज को दी थी संन्यास लेने की सलाह, अब मिला ये करारा जवाब

प्रधानमंत्री द्वारा इस दौरे की स्वीकृति मिलने के बाद पीसीबी के सूत्र ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री ने मनी को कहा कि पाकिस्तान टीम को टेस्ट और टी20 सीरीज के लिए इंग्लैंड जाना चाहिए क्योंकि लोग कोरोना वायरस महामारी के बावजूद क्रिकेट और अन्य खेल गतिविधियों को देखना चाहते हैं।’’ 

सूत्र ने कहा कि प्रधानमंत्री ने हालांकि पीसीबी प्रमुख को सुनिश्चित करने को कहा कि इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड उचित नियम बनाए जिससे कि इंग्लैंड दौरे पर जाने वाले सभी खिलाड़ियों और अधिकारियों की सुरक्षा और स्वास्थ्य सुनिश्चित हो सके। 

इंग्लैंड को पाकिस्तान से पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन टेस्ट मैच की सीरीज खेलनी है जिसका आगाज 8 जुलाई से होगा। वेस्टइंडीज की टीम इस दौरे के लिए इंग्लैंड पहुंच चुकी है और वह इस समय पृथक में हैं।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement