Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. पाकिस्तान में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी, सीरीज खेलने जाएगी यह बड़ी टीम

पाकिस्तान में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी, सीरीज खेलने जाएगी यह बड़ी टीम

इस मुद्दे पर बात करते हुए PCB चेयरमैन सेठी ने इस बात का खुलासा किया कि दोनों देशों के क्रिकेट बोर्ड ने हर साल टी-20 सीरीज के आयोजन के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं...

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : November 12, 2017 16:06 IST
Pakistan Team | AP Photo
Pakistan Team | AP Photo

लाहौर: धीरे-धीरे पाकिस्तान में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी के आसार नजर आने लगे हैं। इस देश में पिछले कई सालों से नियमित अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेली गई है। ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड (WICB) ने अपनी टीम को अगले साल 3 टी-20 मैचों की सीरीज के लिए पाकिस्तान भेजने पर स्वीकृति जाहिर कर दी है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चेयरमैन नजम सेठी ने इसकी जानकारी दी। अगले साल मार्च में दोनों टीमों के बीच 3 टी-20 मैच खेले जाएंगे। 

इस मुद्दे पर बात करते हुए सेठी ने इस बात का खुलासा किया कि दोनों देशों के क्रिकेट बोर्ड ने हर साल टी-20 सीरीज के आयोजन के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। इस समझौते के तहत दोनों टीमें अगले 5 साल तक प्रतिवर्ष पाकिस्तान और अमेरिका में टी-20 सीरीज खेलेंगी। कराची में 'जियो टीवी' को दिए बयान में सेठी ने कहा, ‘वेस्टइंडीज और पाकिस्तान ने टी-20 सीरीज खेलेने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। ऐसे में दोनों टीमें अगले 5 साल तक प्रतिवर्ष यह सीरीज खेलेंगी। दिन और स्थलों के मुताबिक ये मैच पाकिस्तान या अमेरिका में खेले जाएंगे।’

सेठी ने कहा, ‘वेस्टइंडीज ने इस बात की पुष्टि की है कि उनकी पूरी टीम अगले साल 3 टी-20 मैचों की सीरीज के लिए पाकिस्तान जाएगी। ये मैच 29 मार्च, 31 मार्च और एक अप्रैल को खेले जाएंगे।’ PCB के चेयरमैन ने कहा कि यह दौरा पहले इस माह की शुरुआत में होना था, लेकिन लाहौर में धुंध के कारण इसे स्थगित कर दिया गया। सेठी ने कहा कि अमेरिका में इस सीरीज के तहत पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के अलावा, एक और टीम भी शामिल होगी। ऐसे में यह त्रिकोणीय सीरीज होगी।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement
detail