Monday, November 04, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. PCB का मेडिकल स्टाफ नहीं उठा रहा खिलाड़ियों का फोन, इंजमाम ने की बोर्ड की आलोचना

PCB का मेडिकल स्टाफ नहीं उठा रहा खिलाड़ियों का फोन, इंजमाम ने की बोर्ड की आलोचना

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) का मेडिकल स्टाफ खिलाड़ियों का फोन नहीं उठा रहा है। PCB के इस लापरवाह रवैये से पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक काफी नाराज हैं और उन्होंने इसके लिए बोर्ड की आलोचना की है।

Written by: India TV Sports Desk
Published on: June 26, 2020 22:05 IST
PCB का मेडिकल स्टाफ नहीं...- India TV Hindi
Image Source : TWITTER PCB का मेडिकल स्टाफ नहीं उठा रहा खिलाड़ियों का फोन, इंजमाम ने की बोर्ड की आलोचना 

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) का मेडिकल स्टाफ खिलाड़ियों का फोन नहीं उठा रहा है। PCB के इस लापरवाह रवैये से पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक काफी नाराज हैं और उन्होंने इसके लिए बोर्ड की आलोचना की है।

इंजमाम ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, " पॉजिटिव पाए जाने वाले खिलाड़ियों ने सोचा होगा कि इस मुश्किल समय में पीसीबी उनकी मदद नहीं कर रहा है। मेरे सूत्रों ने मुझे बताया है कि पीसीबी का मेडिकल स्टाफ इन खिलाड़ियों का फोन नहीं उठा रहा है, जोकि वास्तव में एक बुरा व्यवहार है।"

उन्होंने कहा, " मैं पीसीबी से अनुरोध करना चाहूंगा कि वह इस मामले को सही से देखे क्योंकि अगर आप इन्हें नजरअंदाज करते हैं तो जैसे कि हफीज ने अपना निजी टेस्ट करावाया, वैसी ही घटनाएं होंगी।" इंजमाम ने आगे सुझाव दिया कि बोर्ड को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने वाले खिलाड़ियों को उन्हें उनके घर में क्वारंटाइन करने से बेहतर लाहौर स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में रखना चाहिए।

गौरतलब है कि पाकिस्तान को जुलाई के अंत में इंग्लैंड का दौरा करना है। इस दौरे के लिए चुने गए 29 खिलाड़ियों में से 10 खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं। वहीं, टीम का एक सपोर्ट स्टाफ भी वायरस से संक्रमित पाया गया है।

(with IANS inputs)

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement