Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. PSL की वजह से पीसीबी इस साल एशिया कप के पक्ष में नहीं

PSL की वजह से पीसीबी इस साल एशिया कप के पक्ष में नहीं

पीसीबी के एक सूत्र ने कहा कि मनि ने पाकिस्तान सुपर लीग फ्रेंचाइजी मालिकों को गुरुवार को एक आभासी बैठक के दौरान कहा था कि पीएसएल के छठे सत्र के बचे हुए मैच जून में पूरे किए जाएंगे।   

Reported by: Bhasha
Published : March 12, 2021 16:06 IST
PCB not in favor of Asia Cup this year because of PSL
Image Source : AP PCB not in favor of Asia Cup this year because of PSL

कराची। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष एहसान मनि ने पीएसएल (पाकिस्तान सुपर लीग) फ्रैंचाइजी मालिकों को अवगत कराया है कि उनका बोर्ड इस साल एशिया कप टी20 टूर्नामेंट के आयोजन के पक्ष में नहीं है। 

ये भी पढ़ें - रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में भारत का अगला मुकाबला द.अफ्रीका से, सेमीफाइनल में पहुंचने पर होगी नजरें

पीसीबी के एक सूत्र ने कहा कि मनि ने पाकिस्तान सुपर लीग फ्रेंचाइजी मालिकों को गुरुवार को एक आभासी बैठक के दौरान कहा था कि पीएसएल के छठे सत्र के बचे हुए मैच जून में पूरे किए जाएंगे। 

ये भी पढ़ें - IND v ENG : फैंस के लिए खुशखबरी, T20 सीरीज में दर्शकों को मिलेगी एंट्री

सूत्र ने बताया, ‘‘मनि ने यह स्पष्ट किया कि इस वर्ष टूर्नामेंट के आयोजित होने की संभावना बहुत कम है। इसमें भाग लेने वाली टीमों की अन्य प्रतिबद्धताओं के कारण इसे 2023 तक टाल दिया जाएगा।’’ 

ये भी पढ़ें - नाओमी ओसाका को लैंगिक समानता पर किए कार्यों पर गर्व है

पीसीबी अध्यक्ष ने फ्रेंचाइजी मालिकों से कहा कि एशिया कप की नई तारीखों का फैसला एशियाई क्रिकेट परिषद की अगली बैठक में किया जाएगा। 

पीएसएल के दौरान इस महीने की शुरूआत में खिलाड़ियों और अधिकारियों में कोविड-19 का मामला मिलने के बाद इसे स्थगित कर दिया गया था। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement