कराची। कोरोना वायरस महामारी के कारण देश में जारी लॉकडाउन के कारण पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ियों के लिये ऑनलाइन फिटनेस टेस्ट शुरू किया है। बल्लेबाज शोएब मकसूद को पिछले सप्ताह इसी तरह के टेस्ट के दौरान पैर में चोट लगी थी। इसके बावजूद पीसीबी ने ऑनलाइन टेस्ट कराने का फैसला किया है।
पीसीबी ने एक बयान में कहा कि हारिस सोहेल, हसन अली, मुहम्मद अब्बास, असद शफीक, सरफराज अहमद , इमाद वसीम और शादाब खान के टेस्ट सोमवार को कराये गए जबकि बाकी खिलाड़ियों का टेस्ट मंगलवार को होगा।
ये भी पढ़ें - जब धोनी ने कहा ड्वेन ब्रावों को बूढ़ा तो फिर दोनों के बीच हुई दौड़ प्रतियोगिता, जाने कौन जीता
राष्ट्रीय टीम के दमखम और अनुकूलन कोच यासिर मलिक ने टेस्ट तैयार किये हैं और मुख्य कोच तथा मुख्य चयनकर्ता मिसबाल उल हक के मार्गदर्शन में ये टेस्ट हो रहे हैं।