Friday, December 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. दुर्व्यवहार मामला: PCB ने उमर अकमल को कारण बताओ नोटिस भेजा

दुर्व्यवहार मामला: PCB ने उमर अकमल को कारण बताओ नोटिस भेजा

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने गुरुवार को उमर अकमल को टीम के मुख्य कोच मिकी आर्थर के साथ किए गए दुर्व्यवहार के लिए कारण बताओ नोटिस भेजा है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : August 17, 2017 19:08 IST
Umar Akmal | AP Photo
Umar Akmal | AP Photo

लाहौर: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने गुरुवार को उमर अकमल को टीम के मुख्य कोच मिकी आर्थर के साथ किए गए दुर्व्यवहार के लिए कारण बताओ नोटिस भेजा है। उल्लेखनीय है कि मध्य क्रम के बल्लेबाज अकमल ने मुख्य चयनकर्ता इंजमाम-उल-हक और अन्य वरिष्ठ खिलाड़ियों के सामने आर्थर को अपशब्द कहे थे। पाकिस्तान बोर्ड ने अकमल को इस मामले पर प्रतिक्रिया देने के लिए 7 दिन का समय दिया है। PCB ने ट्विटर पर लिखा, ‘बोर्ड ने आचार संहिता के उल्लंघन के लिए अकमल को कारण बताओ नोटिस भेजा है। मध्य क्रम के बल्लेबाज के पास इसकी प्रतिक्रिया देने के लिए केवल 7 दिनों का समय है।’

अकमल राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में मिल रही सुविधाओं के उपयोग करना चाहते थे और इस संदर्भ में उन्होंने बुधवार को आर्थर को अपशब्द कहे। अकमल के इस व्यवहार पर आर्थर ने कहा कि उन्होंने खिलाड़ी को राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी की सुविधाओं के इस्तेमाल से कभी नहीं रोका, लेकिन उन्होंने अकमल को कोचिंग स्टॉफ की सेवाओं के इस्तेमाल से रोका था, क्योंकि वह अब अनुबंधित खिलाड़ी नहीं हैं। एक पाकिस्तानी न्यूज चैनल की रिपोर्ट के मुताबिक, आर्थर ने कहा, ‘अकमल बल्लेबाजी के लिए ग्रैंट फ्लावर की सेवा का इस्तेमाल करना चाहते थे। मैंने उन्हें कहा कि उन्हें इसके लिए पहले खेलने के अधिकार को हासिल करना होगा और क्लब क्रिकेट में खेलना होगा, क्योंकि वह अभी PCB के करार में शामिल नहीं हैं।’

आर्थर ने कहा, ‘मैंने उन्हें कभी भी अकादमी की सुविधाओं को इस्तेमाल करने से नहीं रोका। मैंने उन्हें कहा कि वह समर्थक स्टॉफ की सेवाओं का इस्तेमाल न करें, जब तक वह इसके काबिल नहीं हो जाते। उन्हें स्वयं को इस काबिल साबित करने की जरूरत है।’ अकमल को इस साल 2 माह तक लगातार 2 बार हुए टेस्ट में फेल होने के बाद मई में हुई चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान की टीम में शामिल नहीं किया गया था। ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि अकमल का नाम किसी विवाद में शामिल हुआ है। उन्हें अपनी कार पर फैंसी नंबर का गैरकानूनी तौर पर इस्तेमाल करने और ड्राइविंग के लिए नियमित तेजी की सीमा को तोड़ने के लिए एक पार्टी के दौरान हिरासत में ले लिया गया था।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement
detail