पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अनुभवी ऑलराउंडर मोहम्मद हफीज को नोटिस जारी करते हुए उनसे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन पर उनकी टिप्पणी के बारे में जवाब मांगा है। बोर्ड के एक सूत्र ने कहा कि पीसीबी हफीज की एक टिप्पणी से खुश नहीं है और उनपर आरोप है कि उन्होंने अपने केंद्रीय अनुबंध की आचार संहिता का उल्लघंन किया है। हफीज के गेंदबाजी एक्शन को तीन साल में तीसरी बार आईसीसी के गेंदबाजी परीक्षण में हरी झंडी मिली है। वो गेंदबाजी एक्शन में नियमों के लागू करने के तरीके से नाराज थे।
उन्होंने कहा, ‘अगर किसी को संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन के लिए बुलाया जाता है, इस पर काफी चीजों का प्रभाव पड़ता है। इसमें कुछ बोर्ड के प्रभाव का काफी लेना-देना है और कोई भी उनका सामना नहीं करना चाहता।’ आपको बता दें कि पिछले साल दुबई में श्रीलंका के खिलाफ खेली गई सीरीज के दौरान हफीज को संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन का दोषी पाया गया था, जिसके बाद आईसीसी ने उनके गेंदबाजी करने पर 1 साल का बैन लगा दिया था।
इतने उतार-चढ़ाव के बाद भी हफीज पाकिस्तान के अहम खिलाड़ियों में से एक हैं और उन्हें मैच विनर खिलाड़ी माना जाता है। हफीज ने पाकिस्तान के लिए 200 वनडे मैचों में 6,107 रन बनाए हैं। इस दौरान हफीज के बल्ले से 11 शतक, 34 अर्धशतक लगाए हैं। वहीं, गेंदबाजी के दौरान उन्होंने 136 विकेट भी झटके हैं। हफीज ने पाकिस्तान के लिए 50 टेस्ट भी खेले हैं। इस दौरान हफीज ने 3,452 रन बनाए हैं और उनके खाते में 52 विकेट दर्ज हैं।