Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. इंग्लैंड में कोरोना मामले सामने आने के बाद ईसीबी के संपर्क में आया पीसीबी

इंग्लैंड में कोरोना मामले सामने आने के बाद ईसीबी के संपर्क में आया पीसीबी

पीसीबी ने कहा, "जब से हमने इंग्लैंड टीम में कोरोना के मामले सामने आने की न्यूज सुनी है, हम खिलाड़ियों की सुरक्षा को देखते हुए ईसीबी के साथ संपर्क में हैं।"

Reported by: IANS
Published on: July 06, 2021 22:45 IST
pcb in contact with ecb over covid-19 outbreak in english...- India TV Hindi
Image Source : TWITTER HANDLE/@THEREALPCB pcb in contact with ecb over covid-19 outbreak in english team

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने मंगलवार को कहा कि वह इंग्लैंड टीम में सात सदस्यों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद खिलाड़ियों की सुरक्षा को देखते हुए इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के संपर्क में हैं। पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच आठ जुलाई से कार्डिफ में वनडे सीरीज की शुरुआत होगी।

पीसीबी ने बयान जारी कर कहा, "जब से हमने इंग्लैंड टीम में कोरोना के मामले सामने आने की न्यूज सुनी है, हम खिलाड़ियों की सुरक्षा को देखते हुए ईसीबी के साथ संपर्क में हैं।"

उन्होंने कहा, "पीसीबी ईसीबी के आश्वासन और गारंटी से संतुष्ट है और पाकिस्तान खिलाड़ियों की सुरक्षा के लिए प्रोटोकॉल से खुश हैं।"

बयान में कहा, "पीसीबी टीम मैनेजमेंट के साथ संपर्क में है और उनसे अतिरिक्त एहतियात बरतने की सलाह दी।"

इंग्लैंड में बढ़े कोविड-19 के मामलों के कारण 7 और 9 जुलाई को मेहमान टीम को लगेगा दूसरा टीका

इंग्लैंड टीम में कोरोना के मामले सामने आने के बाद ईसीबी ने नई टीम घोषित की और ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को टीम का कप्तान नियुक्त किया।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement