Monday, November 04, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. पीसीबी को है टेस्ट सीरीज में श्रीलंका के शीर्ष खिलाड़ियों के आने की उम्मीद

पीसीबी को है टेस्ट सीरीज में श्रीलंका के शीर्ष खिलाड़ियों के आने की उम्मीद

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को उम्मीद है कि आगामी टेस्ट सीरीज में श्रीलंका के सीनियर खिलाड़ी पाकिस्तान का दौरा करने से मना नहीं करेंगे।

Edited by: IANS
Published on: October 31, 2019 14:15 IST
Sri Lanka cricket team- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES Sri Lanka cricket team

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) को उम्मीद है कि हाल में लिमिटेड ओवरों की सीरीज से बाहर रहने का फैसला करने वाले श्रीलंका के टॉप क्रिकेटर आगामी दो मैचों की टेस्ट सीरीज में खेलने से पीछे नहीं हटेंगे। 

पीसीबी ने दिसंबर में होने वाले आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के दो मैचों के लिए रावलपिंडी और कराची को आयोजन स्थल के रूप में चुनने की घोषणा की है। पाकिस्तान ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज 2-0 से जीती थी लेकिन टी-20 सीरीज में मेजबान टीम को 0-3 से क्लीनस्वीप का सामना करना पड़ा था। 

अगर सीरीज का आयोजन पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होता है तो यह पाकिस्तान में 10 साल में पहली टेस्ट सीरीज होगी। पीसीबी एक सूत्र ने कहा, ‘‘इस तरह के संकेत हैं कि सुरक्षा कारणों से सितंबर-अक्टूबर में लिमिटेड ओवरों की सीरीज के लिए पाकिस्तान नहीं आने वाले 10 खिलाड़ियों में से अधिकांश खिलाड़ी टेस्ट टीम का हिस्सा होंगे।’’ 

सूत्र ने बताया कि श्रीलंका बोर्ड (एसएलसी) ने पीसीबी को बताया है कि अपनी कार्यकारी समिति और सरकार से स्वीकृति लेने के बाद वे एक हफ्ते में टेस्ट दौरे की पुष्टि करेंगे। श्रीलंका के जिन 10 खिलाड़ियों ने पाकिस्तान का दौरा नहीं किया था उसमें टेस्ट और वनडे कप्तान दिमुथ करूणारत्ने, दिनेश चांदीमल, कुसाल परेरा, एंजेलो मैथ्यूज, तिसारा परेरा, निरोशन डिकवेला, धनंजय डिसिल्वा और सुरंगा लकमल शामिल थे। 

मार्च 2009 में टेस्ट सीरीज के दौरान लाहौर में श्रीलंका की टीम को ले जा रही बस पर आतंकी हमले के बाद से पाकिस्तान में टेस्ट मैच का आयोजन नहीं हुआ है। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement