कराची। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) को उम्मीद है कि दक्षिण अफ्रीका अगले साल मार्च में संक्षिप्त श्रृंखला के लिए टीम को पाकिस्तान दौरे पर भेजेगा। इस दौरे पर तीन मैचों की टी20 श्रृंखला खेली जानी है। मीडिया में आयी खबरों के मुताबिक दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान के निवेदन को अस्वीकार कर दिया है जिस पर पीसीबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वसीम खान ने कहा कि दक्षिण अफ्रीकी बोर्ड से बातचीत जारी है।
खान ने कहा, ‘‘ उन्होंने हमारे निमंत्रण पर सकारात्मक रूख अपनाया है। हम इस बात को लेकर आश्वस्त हैं कि वे टी20 श्रृंखला के लिए यहां आयेंगे। पाकिस्तान ने आयरलैंड और अफगानिस्तान की टीमों को भी टेस्ट और सीमित ओवरों की श्रृंखला के लिए आमंत्रित किया है।
खान ने कहा कि वे जनवरी-फरवरी में दो टेस्ट मैच और तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए बांग्लादेश की मेजबानी की तैयारी कर रहे हैं। उन्हें उम्मीद है कि बांग्लादेश जल्द ही इस श्रृंखला के लिए हामी भर देगा।
उन्होंने कहा, ‘‘ हमारी मुख्य प्राथमिकता यह है कि पाकिस्तान में टेस्ट और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नियमित तौर पर खेला जाए। किसी भी टीम के पाकिस्तान आने में कोई समस्या नहीं है।’’