Saturday, November 16, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम को PCB सौंप सकता है यह बड़ी जिम्मेदारी

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम को PCB सौंप सकता है यह बड़ी जिम्मेदारी

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के क्रिकेट समिति के चेयरमैन बन सकते हैं। 

Reported by: IANS
Published on: December 09, 2019 16:03 IST
WASIM AKRAM- India TV Hindi
Image Source : TWITTER पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम को PCB सौंप सकता है यह बड़ी जिम्मेदारी

लाहौर| पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के क्रिकेट समिति के चेयरमैन बन सकते हैं। पाकिस्तानी अख्बार द न्यूज इंटरनेशनल ने बोर्ड के एक सीनियर अधिकारी के हवाले से बताया है कि अकरम क्रिकेट समिति के चेयरमैन का पदभार संभाल सकते हैं। अधिकारियों का मानना है कि अकरम इस पद के लिए सबसे मजबूत दावेदार माने जा रहे हैं।

पीसीबी के क्रिकेट समिति के चेयरमैन पद से रविवार को वसीम खान का इस्तीफा देने के बाद ऐसा कहा जा रहा है कि बोर्ड के सीनियर अधिकारी अब इस पद के लिए अकरम से जल्द ही संपर्क करेंगे। अकरम इस समय क्रिकेट समिति के सदस्य हैं।

अखबार ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि पीसीबी के अधिकारी अब इस बारे में अगले 15 दिनों में कोई फैसला ले सकते हैं। इस दौरान बोर्ड के अधिकारी अकरम और समिति के अन्य सदस्यों से बातचीत करेंगे। सूत्रों का कहना है कि इस बारे में बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली सीरीज से पहले ही कोई अंतिम फैसला ले लिया जाएगा।

वसीम खान अब केवल क्रिकेट समिति के सदस्य ही होंगे। उन्होंने कहा है कि पीसीबी के क्रिकेट समिति के चेयरमैन पद के लिए पूर्व क्रिकेटर अकरम सर्वश्रेष्ठ होंगे। उन्होंने कहा, "सीमिति को स्वायत्त होनी चाहिए और इसका चेयरमैन स्वतंत्र होना चाहिए।

पीसीबी ने पिछले साल ही मोहसिन हसन खान के नेतृत्व में एक समिति का गठन किया था। इस समिति में अकरम, मिस्बाह उल हक और उरूज मुमताज बतौर सदस्य शामिल थे। मोहसिन ने इस साल जून में समिति के चेयरमैन पद से इस्तीफा दे दिया था और फिर वसीम खान इसके चेयरमैन बने थे। क्रिकेट समिति देश में क्रिकेट के संबंधित सभी मामलों पर निर्णय लेने में अहम भूमिका निभाता है और यह पीसीबी चेयरमैन को अपनी सलाह भी देता है।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement