Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. मैच फिक्सिंग को रोकने के लिए पीसीबी ने कसी कमर, सरकार से की है कानून बनाने की मांग

मैच फिक्सिंग को रोकने के लिए पीसीबी ने कसी कमर, सरकार से की है कानून बनाने की मांग

पीसीबी अध्यक्ष एहसान मनी ने बोर्ड की कमजोरियों को उजागर करते हुए कहा कि फिलहाल उनके पास भ्रष्टाचार के मामलों की गहन जांच के लिए गवाहों को बुलाने या बैंक खाते जांचने का वैधानिक अधिकार नहीं है।

Edited by: Bhasha
Published on: April 15, 2020 11:06 IST
pcb, match-fixing, pakistan cricket, pakistan match fixing- India TV Hindi
Image Source : TWITTER PHOTO Ehsan Mani

क्रिकेट में स्पॉट फिक्सिंग और भ्रष्ट गतिविधियों में शामिल खिलाड़ियों के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कड़े कदम उठाने की तैयारी कर ली है। पीसीबी ने सरकार से यह मांग की है कि वह मैच फिक्सिंग और स्पॉट फिक्सिंग को अपराध की श्रेणी में लाने के लिए कानून बनाए जिससे की इस पर शिकंजा कसा जा सके। पिछले कुछ सालों में कई पाकिस्तानी क्रिकेटर इस खेल को दागदार कर चुके हैं।

पीसीबी अध्यक्ष एहसान मनी ने बोर्ड की कमजोरियों को उजागर करते हुए कहा कि फिलहाल उनके पास भ्रष्टाचार के मामलों की गहन जांच के लिए गवाहों को बुलाने या बैंक खाते जांचने का वैधानिक अधिकार नहीं है। 

मनी ने मंगलवार को कहा, ‘‘मैं पहले ही सरकार से इस बारे में बात कर चुका हूं क्योंकि ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और श्रीलंका जैसे क्रिकेट खेलने वाले देश पहले ही मैच फिक्सिंग को आपराधिक मामला बनाने से जुड़ा कानून बना चुके हैं।’’ 

यह भी पढ़ें-  अपने खिलाड़ियों और कर्मचारियों की रक्षा के लिए आगे आया पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड

उन्होंने कहा कि पीसीबी उस प्रक्रिया को करीब से समझ रहा है जिसे श्रीलंका के क्रिकेट बोर्ड ने मैच फिक्सरों के खिलाफ कानून बनाने के दौरान अपनाया था। 

मनी ने कहा, ‘‘हम उनकी प्रक्रिया का करीबी अध्ययन कर रहे हैं और हम यह भी चाहते हैं कि क्रिकेट में भ्रष्टाचार की गतिविधि को आपराधिक मामला माना जाए।’’ 

यह भी पढ़ें-  पीसीबी को वजूद बनाये रखने के लिये भारत की जरूरत नहीं - एहसान मनी

मनी ने हालांकि कहा कि जब तक कानून नहीं बन जाता तब तक पीसीबी आईसीसी की मौजूदा एंटी करप्शन यूनिट का पालन करता रहेगा जो बैन और रिहैबिलिटेशन प्रक्रिया पूरी होने के बाद खिलाड़ी को क्रिकेट में वापसी की स्वीकृति देती है। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement