Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. न्यूजीलैंड के पाकिस्तान दौरे से मना करने पर तिलमिलाया PCB, पकड़ी ऐसी जिद

न्यूजीलैंड के पाकिस्तान दौरे से मना करने पर तिलमिलाया PCB, पकड़ी ऐसी जिद

वसीम खान ने इस बात का खुलासा किया कि पीसीबी चेयरमैन रमीज राजा ने न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड को आखिरी मिनट पर सीरीज खेलने से इनकार करने के बारे में एक पत्र लिखा है।

Written by: India TV Sports Desk
Published : September 20, 2021 19:18 IST
PCB CEO Wasim Khan says Pakistan Will Play Home Series in...
Image Source : GETTY PCB CEO Wasim Khan says Pakistan Will Play Home Series in Pakistan Only, Abroad Not a Option

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के सीईओ वसीम खान ने सोमवार को इस बात को साफ किया कि पाकिस्तान अब अपनी घरेलू सीरीज पाकिस्तान में ही खेलेगी। कहीं और घरेलू सीरीज आयोजित करने का विकल्प अब नहीं है। खान ने कहा कि उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज की तैयारियों के लिए दिन रात मेहनत की थी और आखिरी वक्त पर न्यूजीलैंड का सीरीज खेलने से मना करना काफी निराशाजनक था। वसीम ने ये भी बताया कि वे पाकिस्तान में क्रिकेट शुरू करने के लिए दूसरे देशों के क्रिकेट बोर्ड के साथ संपर्क में हैं।

खान ने कहा, "पीसीबी अब अपनी घरेलू सीरीज को पाकिस्तान में ही खेलेगा न की कहीं और। इसके लिए हम दूसरे देशों के बोर्ड्स के साथ संपर्क में भी हैं। हमने इस सीरीज के लिए रात दिन मेहनत की थी ताकि पाकिस्तान के स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी हो सके।"

उन्होंने इस बात का भी खुलासा किया कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन रमीज राजा ने न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड को आखिरी मिनट पर सीरीज खेलने से इनकार करने के बारे में एक पत्र लिखा है।

वसीम ने कहा, "चेयरमैन रमीज राजा ने न्यूजीलैंड क्रिकेट उनकी हरकत के बारे में आधिकारिक पत्र लिखा है। पाकिस्तान टी-20 विश्व कप खेलेगा और वो जीत भी सकता है। हम विश्व कप के दौरान विरोध के रूप में काले आर्मबैंड्स नहीं बांधेंगे क्योंकि फिर ये एक राजनैतिक कदम लगेगा।"

IPL 2021 : कोहली आज रचेंगे इतिहास, 200वां मैच खेलने के साथ ही करेंगे ये बड़ा कमाल

उन्होंने आगे कहा, "पीसीबी ये मामला आईसीसी के सामने रखेगा और न्यूजीलैंड क्रिकेट को भी इसमें शामिल करेगा। पीसीबी को दोनों पक्ष की बातें सुनने पर भरोसा करता है। खुद फैसले लेना और उनका खंडन करना अन्याय है। मैं बस कहना चाहूंगा कि पाकिस्तान में सुरक्षा को लेकर कोई मसले नहीं हैं।"

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement