Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. पीसीबी ने इंग्लैंड दौरे के लिए यूनिस खान को टीम की सौंपी ये खास जिम्मेदारी

पीसीबी ने इंग्लैंड दौरे के लिए यूनिस खान को टीम की सौंपी ये खास जिम्मेदारी

पाकिस्तान ने मंगलवार को पूर्व कप्तान यूनिस खान को इंग्लैंड दौरे के लिये राष्ट्रीय टीम का बल्लेबाजी कोच और मुश्ताक अहमद को स्पिन गेंदबाजी कोच नियुक्त किया। 

Reported by: Bhasha
Published : June 09, 2020 14:43 IST
PCB assigns Younis Khan to team batting Coach for England tour
Image Source : GETTY IMAGES PCB assigns Younis Khan to team batting Coach for England tour

कराची। पाकिस्तान ने मंगलवार को पूर्व कप्तान यूनिस खान को इंग्लैंड दौरे के लिये राष्ट्रीय टीम का बल्लेबाजी कोच और मुश्ताक अहमद को स्पिन गेंदबाजी कोच नियुक्त किया। पाकिस्तान की तरफ से 118 टेस्ट मैचों में 10,099 रन बनाने वाले यूनिस बेहद सफल बल्लेबाज रहे हैं। उनके करियर का सर्वोच्च स्कोर 313 रन है। वह आईसीसी रैंकिंग में विश्व के नंबर एक टेस्ट बल्लेबाज भी बने थे। 

पाकिस्तान को इंग्लैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेलनी है। यह दौरा आठ जुलाई से शुरू होगा। दोनों टीमें 29 अगस्त से तीन टी20 मैचों की श्रृंखला भी खेलेंगी। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के मुख्य कार्यकारी वसीम खान ने कहा,‘‘मुझे खुशी है कि यूनिस खान जैसा अद्वितीय बल्लेबाजी रिकॉर्ड रखने वाला बल्लेबाज राष्ट्रीय टीम के बल्लेबाजी कोच के रूप में पाकिस्तान क्रिकेट ढांचे से जुड़ने के लिये तैयार हो गया है।’’ 

पूर्व लेग स्पिनर मुश्ताक अहमद ने पाकिस्तान के लिये 52 टेस्ट मैचों में 185 विकेट लिये। वह इससे पहले इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के भी स्पिन गेंदबाजी कोच रह चुके हैं। वसीम ने कहा,‘‘मुश्ताक इंग्लैंड की परिस्थितियों को अच्छी तरह से समझते हैं। उन्होंने काउंटी क्रिकेट खेलकर और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के साथ काम करते हुए काफी समय वहां बिताया है। स्पिनरों की मदद करने और मेंटर की भूमिका निभाने के साथ मुश्ताक मैच के लिये रणनीति बनाने में (मुख्य कोच) मिसबाह उल हक की मदद भी कर सकते हैं।’’ 

ये भी पढ़ें - कल होगी आईसीसी की मीटिंग, टी20 वर्ल्ड कप पर लिया जा सकता है ठोस फैसला

यूनिस ने कहा कि वह फिर से पाकिस्तान क्रिकेट की सेवा करने का मौका मिलने पर सम्मानित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा,‘‘पाकिस्तानी टीम में कुछ बेहद प्रतिभाशाली क्रिकेटर हैं। मिसबाह उल हक, मुश्ताक अहमद और वकार यूनिस के साथ मिलकर हम उन्हें बेहतर बनाने और अपनी तरफ से अच्छी तरह से तैयार करने की कोशिश करेंगे।’’ 

मिसबाह ने भी यूनिस और मुश्ताक को कोचिंग पैनल में शामिल करने का स्वागत किया।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement