राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2021 के 32वें मुकाबले में पंजाब किंग्स को रोमांचक मुकाबले में 2 रन से हराया। इस जीत के साथ राजस्थान 8 अंक के साथ 5वें स्थान पर पहुंच गया है। राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 185 रन बनाए थे। यशस्वी जायसवाल (49) और महिपाल लोमरोड़ (43) ने अच्छी पारियां खेली थी। वहीं बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप ने 32 रन खर्च कर 5 विकेट लिए थे। अर्शदीप के अलावा मोहम्मद शमी को भी तीन सफलताएं मिली थी। 186 रन के लक्ष्य के आगे पंजाब निर्धारित 20 ओवर में 183 ही रन बना सके। अंतिम ओवर में पंजाब को जीत के लिए 4 रन की जरूरत थी, लेकिन कार्तिक त्यागी की घातक गेंदबाजी के आगे पंजाब के बल्लेबाज कामयाब नहीं हो पाए।
युवा बल्लेबाजों यशस्वी जायसवाल और महिला लोमरोर की तेजतर्रार पारियों के बाद अर्शदीप सिंह के करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी से राजस्थान रॉयल्स इंडियन प्रीमियर लीग में मंगलवार को यहां पंजाब किंग्स के खिलाफ 185 रन पर सिमट गया। जायसवाल ने 36 गेंद में दो छक्कों और छह चौकों से 49 रन की पारी खेली जबकि लोमरोर ने 17 गेंद में चार छक्कों और दो चौकों से 43 रन बनाए।
सलामी बल्लेबाज जायसवाल ने इविन लुईस (36) के साथ पहले विकेट के लिए 54 और लियाम लिविंगस्टोन (25) के साथ दूसरे विकेट के लिए 48 रन की साझेदारी की। अर्शदीप सिंह (32 रन पर पांच विकेट) और मोहम्मद शमी (21 रन पर तीन विकेट) ने हालांकि डेथ ओवरों में पंजाब किंग्स को शानदार वापसी दिलाई। रॉयल्स की टीम अंतिम चार ओवर में 21 रन ही बना सकी।
रॉयल्स ने अंतिम छह विकेट सिर्फ 19 रन जोड़कर गंवाए। टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरे राजस्थान रॉयल्स को जायसवाल और लुईस की सलामी जोड़ी ने तेज शुरुआत दिलाई। जायसवाल ने मोहम्मद शमी पर लगातार दो चौकों के साथ खाता खोला जबकि लुईस ने आईपीएल में पदार्पण कर रहे तेज गेंदबाज इशान पोरेल पर छक्का जड़ा।
लुईस ने पोरेल के अगले ओवर में चार चौके जड़कर आक्रामक तेवर दिखाए। लुईस ने दीपक हुड्डा का स्वागत भी लगातार दो चौकों के साथ किया। लोकेश राहुल ने छठे ओवर में गेंद अर्शदीप सिंह को थमाई और उन्होंने कप्तान को निराश नहीं करते हुए लुईस एक्सट्रा कवर पर मयंक अग्रवाल के हाथों कैच कराके पहले विकेट की 54 रन की साझेदारी का अंत किया। लुईस ने 21 गेंद का सामना करते हुए सात चौके और एक छक्का मारा।
पावर प्ले में रॉयल्स ने एक विकेट पर 57 रन बनाए। जायसवाल ने लेग स्पिनर आदिल राशिद के पहले ही ओवर में चौका और छक्का मारा लेकिन कप्तान संजू सैमसन (04) पोरेल की गेंद पर विकेटकीपर राहुल को कैच दे बैठे।
जायसवाल ने 11वें ओवर में हरप्रीत बरार पर चौके के साथ टीम के रनों का शतक पूरा किया। लियाम लिविंगस्टोन (25) ने अर्शदीप पर चौका और छक्का जड़ा लेकिन इसी तेज गेंदबाज की गेंद पर फाबियन एलेन को कैच दे बैठे।
महिपाल लोमरोर ने आते ही राशिद पर लगातार दो छक्के जड़े लेकिन जायसवाल बरार की गेंद पर अग्रवाल को कैच दे बैठे। उन्होंने 36 गेंद का सामना करते हुए दो छक्के और छह चौके मारे। लोमरोर ने 16वें ओवर में दीपक हुड्डा को निशाना बनाते हुए उनके ओवर में दो छक्कों और दो चौकों से 24 रन बटोरे। मोहम्मद शमी ने रियान पराग (04) को पवेलियन भेजा जबकि अर्शदीप ने लोमरोर को मार्कराम के हाथों कैच कराया।
लोमरोर ने 17 गेंद का सामना करते हुए चार छक्के और दो चौके मारे। शमी ने अगले ओवर में राहुल तेवतिया (02) और क्रिस मौरिस (05) पवेलियन भेजा जबकि अर्शदीप ने पारी की अंतिम दो गेंदों पर चेतन सकारिया (07) और कार्तिक त्यागी (01) को आउट करके रॉयल्स की पारी को समेटा।
186 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की टीम को केएल राहुल (49) और मयंक अग्रवाल (67) ने तेज तर्रार शुरुआत दी और दोनों ने पहले विकेट के लिए 120 रन जोड़े। इसके बाद मार्क्रम ने 26 और पूरन ने 32 रन की पारी खेली लेकिन स्कोर के नजदीक पहुंचने तक पूरन आउट हो गए और कार्तिक ने आखिरी ओवर में 4 रन बचा लिए।