Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. पॉल स्टर्लिग और संदीप लामिछाने ने टॉप पर रहते हुए किया साल 2019 का अंत

पॉल स्टर्लिग और संदीप लामिछाने ने टॉप पर रहते हुए किया साल 2019 का अंत

आयरलैंड के बल्लेबाज पॉल स्टर्लिग और नेपाल के लेग स्पिनर संदीप लामिछाने ने साल 2019 का अंत टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में पहले स्थान पर रहते हुए किया है।

Reported by: IANS
Updated on: January 01, 2020 11:42 IST
पॉल स्टर्लिग और संदीप...- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES पॉल स्टर्लिग और संदीप लामिछाने ने टॉप पर रहते हुए किया साल 2019 का अंत 

नई दिल्ली| आयरलैंड के बल्लेबाज पॉल स्टर्लिग और नेपाल के लेग स्पिनर संदीप लामिछाने ने साल 2019 का अंत टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में पहले स्थान पर रहते हुए किया है। स्टर्लिग साल 2019 में टी-20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे तो वहीं लामिछाने ने इस साल सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में पहले स्थान पर कब्जा किया है।

स्टर्लिग ने इस साल 20 अंतर्राष्ट्रीय टी-20 मैचों में 41.55 की औसत से 748 रन बनाए। इस दौरान उनका औसत 41.55 रहा। उनकी टीम के केविन ओ ब्रायन ने साल का अंत दूसरे स्थान पर रहते हुए किया। केविन ने 23 मैचों में 31.69 की औसत से 729 रन बनाए। भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली इस सूची में नौवें स्थान पर रहे हैं। कोहली ने 10 मैचों में 70.66 की औसत से 466 रन बनाए।

गेंदबाजों की सूची में लामिछाने के हिस्से पहला स्थान आया है। उन्होंने 16 टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में 28 विकेट लिए हैं। उनके बाद नीदरलैंड्स के ब्रेंडन ग्रोवर का नाम है। नेपाल के करण केसी तीसरे स्थान पर हैं। वहीं, महिला क्रिकेट में थाईलैंड की नारुमोल चाइवाई ने साल 2019 में सबसे ज्यादा 517 रन बनाए। उन्होंने इतने रन बनाने के लिए 25 मैच लिए और इन मैचों में उनका औसत 25.85 का रहा।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement