ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज पैट कमिंस को उम्मीद है कि इंडियन प्रीमियर लीग का 13वां सीजन खेला जाएगा। कमिंस ने कहा कि दुनिया की इस
सबसे बड़े क्रिकेट लीग को बिना दर्शक के खाली स्टेडियम में खेला जा सकता है। आईपीएल 2020 की शुरुआत पिछले महीने 29 मार्च को होने वाली थी
लेकिन कोरोना वायरस महामारी के कारण इसे 15 अप्रैल तक के लिए टाल दिया गया है।
पैट कमिंस पर आईपीएल के 13वें सीजन की नीलामी में सबसे अधिक बोली लगाई गई थी। कमिंस को कोलाकात नाइट राइडर्स ने 15.50 करोड़ की बड़ी
रकम खर्च अपनी टीम में शामिल किया था।
वहीं कमिंस का कहना है कि आईपीएल के शुरु होने से कोरोना वायरस के कारण ठप्प पड़ चुकी खेल आयोजन को एक नई दिशा मिल सकती है।
उन्होंने कहा, ''इस महामारी के दौर में हमारी सबसे पहली प्रथामिकता सुरक्षा की होनी चाहिए। उसके बाद ही हम समान्य और संतुलित मालौल बना सकते
हैं।''
कमिंस ने कहा, ''अगर आईपीएल मैचों के दौरान दर्शक स्टेडियम नहीं पहुंचते हैं तो वह घर पर ही टीवी में देखकर इसका लुफ्त उठा सकते हैं। अगर
आईपीएल बंद दरवाजे में खेला जाता है तो यह एक अलग अनुभव होगा।''
कमिंस ने भारत में क्रिकेट खेलने के अपने अनुभव को बताते हुए कहा कि जब आप यहां खेलते हो तो आपके दिमाग में सबसे पहले दर्शकों से खचाखच भरे
स्टेडियम का ख्याल आता है। यही वजह है कि क्रिकेटरों को भारत में खेलना लुभाता है।''
उन्होंने कहा, ''भारत में क्रिकेट फैंस हर गेंद पर चिल्लाते हैं चाहे छक्का लगे या फिर विकेट गिरे, पूरे स्टेडियम में उनकी आवाज गुंजती है। यही कारण है कि
मैं भारत में खेलना पसंद करता हूं।''
कमिंस ने कहा, ''अगर खाली स्टेडियम में आईपीएल होता है तो मैं कुछ समय के लिए इसे जरूर मिस करुंगा लेकिन मुझे पूरी उम्मीद है कि बिना दर्शकों के
भी आईपीएल का 13वां सीजन शानदार हो सकता है।''