मेलबर्न| ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने चेतेश्वर पुजारा को ‘ईंट की दीवार’करार देते हुए कहा है कि भारतीय कप्तान विराट कोहली के पहले टेस्ट के बाद भारत लौटने पर उन्होंने पुजारा के विकेट को लक्ष्य बनाया था। कोहली ऑस्ट्रेलिया दौरे पर आखिरी तीन टेस्ट नहीं खेले थे। कमिंस ने कहा कि पुजारा अपनी अडिग बल्लेबाजी से उस सीरीज में निर्णायक साबित हुए। भारत ने सीरीज 2-1 से जीती।
कमिंस ने ईएसपीएन क्रिकइन्फो के ‘द क्रिकेट मंथली’ से कहा,‘‘मेरी नजर में पुजारा ईंट की दीवार थे। विराट के जाने के बाद पुजारा मेरे लिये बड़ा विकेट था।’’
उन्होंने कहा ,‘‘वह दो साल पहले सीरीज में निर्णायक साबित हुआ था। वह मध्यक्रम में उनकी दीवार था। मैं भी वह सीरीज खेला था और मैं जानता था। सिडनी में ड्रॉ में उन्होंने निर्णायक भूमिका निभाई और फिर गाबा पर जीत में भी। उसने सीरीज में अपनी छाप बखूबी छोड़ी।’’
पुजारा और कमिंस का सामना भी सीरीज के आकर्षण में से रहा। कमिंस ने आठ में से पांच पारियों में पुजारा को आउट किया। पुजारा ने उनकी 928 गेंदों का सामना करके 271 रन बनाये।
ये भी पढ़ें - क्या मजहब के आधार पर वसीम जाफर ने किया उत्तराखंड टीम में खिलाड़ियों का चयन? खुद दिया ये जवाब
कमिंस ने कहा ,‘‘पहले दो मैचों के बाद मुझे लगा कि पुजारा अपनी शैली में कुछ बदलाव करके गेंदबाजों पर दबाव बनाने की कोशिश करेंगे लेकिन उन्होंने कुछ और ही किया। उनकी सोच थी कि वह अपने खेल को बखूबी जानते हैं और क्रीज पर डटे रहेंगे, रन खुद ब खुद बनेंगे। वह कठिन स्पैल का सामना करने के लिये ही डटे हुए थे।’’
ये भी पढ़ें - IND vs ENG : दूसरा टेस्ट हारते ही विराट कोहली को कप्तानी से इस्तीफा दे देना चाहिए - मोंटी पनेसर
उन्होंने कहा कि एक गेंदबाज के लिये पुजारा को गेंद डालना कठिन चुनौती है क्योंकि वह किसी से डरते नहीं हैं। पुजारा ने ब्रिसबेन में आखिरी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के तेज आक्रमण के सारे प्रहार खुद झेलते हुए 211 गेंदों में 56 रन बनाकर भारत की ऐतिहासिक जीत की नींव रखी थी।