धोनी-जाधव की साझेदारी पर फिदा हुए कप्तान कोहली, गेंदबाजों को लेकर भी दिया बड़ा बयान
धोनी-जाधव की साझेदारी पर फिदा हुए कप्तान कोहली, गेंदबाजों को लेकर भी दिया बड़ा बयान
ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 236 रन बनाये। भारत ने 10 गेंद शेष रहते चार विकेट के नुकसान पर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया।
Reported by: Bhasha Published : March 02, 2019 22:38 IST
हैदराबाद। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने शनिवार को यहां ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले एकदिवसीय मैच में जीत का श्रेय गेंदबाजों के साथ विकेटकीपर बल्लेबाज महेन्द्र सिंह धोनी और हरफनमौला केदार जाधव की साझेदारी को दिया।धोनी (72 गेंदों पर नाबाद 59 रन) और जाधव (87 गेंदों पर नाबाद 81 रन) ने पांचवें विकेट के लिये 141 रन की अटूट साझेदारी कर टीम की जीत सुनिश्चित की।
कोहली ने मैच के बाद पुरस्कार वितरण समारोह में कहा, ‘‘जिस तरह केदार और धोनी ने जिम्मेदारी से बल्लेबाजी की वह देखना शानदार था। जडेजा ने किफायती गेंदबाजी की और दस ओवर में 35 से भी कम रन दिये। उसकी फील्डिंग भी कमाल की है। शमी ने एकदिवसीय में खुद को बेहतरीन तरीके से ढाला। वह पूरी तरह फिट है और जिस तरह उन्होंने मैक्सवेल का विकेट लिया वह कमाल का था। वह विश्व कप के लिए तैयार दिख रहा है।’’
ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 236 रन बनाये। भारत ने 10 गेंद शेष रहते चार विकेट के नुकसान पर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया। भारतीय कप्तान ने कहा, ‘‘यह मुश्किल मैच था। मुझे लगता है कि हमने गेंद से शानदार प्रदर्शन किया। हमारे गेंदबाजों को उतनी मदद नहीं मिली जैसा दूधिया रोशनी में ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों को मिली।’’
मैन ऑफ द मैच जाधव ने कहा कि वह अपनी गेंदबाजी के बारे में ज्यादा सोचते नहीं और इसका लुत्फ उठाते हैं। बल्ले से शानदार पारी खेलने से पहले जाधव ने गेंद भी कमाल किया। उन्होंने सात ओवर में 31 रन देकर मार्क्स स्टोइनिस का विकेट लिया। उन्होंने कहा, ‘‘मेरी गेंदबाजी की सबसे अच्छी बात यह है कि इस बारे में ज्यादा सोचता नहीं हूं।’’
धोनी के साथ साझेदारी के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘ऑस्ट्रेलिया में भी हमने ऐसी ही साझेदारी की थी। जब दूसरे छोर पर धोनी मौजूद हो तो आपको ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं होती है। मैंने उनसे काफी कुछ सीखा है। मुझे लगता है कि मैं ज्यादा शॉट खेलने की कोशिश करता हूं और वह कहते है कि टीम की जरूरत है कि टिककर खेलूं।’’
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच ने कहा, ‘‘हमने 20 से 30 रन कम बनाये। पहला विकेट जल्दी गंवाने के बाद हमें बड़ी साझेदारी करनी चाहिये थी। हमारे गेंदबाजों ने हालांकि शानदार प्रदर्शन किया, उन्होंने लगातार अंतराल पर विकेट लिये।’’
India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्शन