Thursday, January 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. पार्थिव पटेल का खुलासा, इस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने दी थी उन्हें मारने की धमकी

पार्थिव पटेल का खुलासा, इस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने दी थी उन्हें मारने की धमकी

पार्थिव ने बताया 'हम ब्रिस्बेन में खेल रहे थे, हेडन उस मैच में शतक लगा चुके थे। इसके बाद इरफान पठान ने उन्हें आउट किया। वह इससे काफी नाखुश नजर आए।"

Written by: India TV Sports Desk
Updated : May 07, 2020 10:37 IST
Parthiv Patel revealed, this Australian player threatened to kill him
Image Source : GETTY IMAGES Parthiv Patel revealed, this Australian player threatened to kill him

लॉकडाउन के कारण क्रिकेट पूरी तरह से ठप पड़ा है, अगर यह महामारी नहीं फैली होती तो खिलाड़ी अभी आईपीएल में अपनी प्रतिभा का जौहर दिखा रहे होते। लेकिन कोरोनावायरस के कहर से बचने के लिए खिलाड़ी अपने घर पर ही कैद है। ऐसे में खिलाड़ी खाली समय में अपने क्रिकेट करियर के कुछ शानदार किस्सों का खुलासा कर फैन्स का मनोरंजन कर रहे हैं।

इसी कड़ी में भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल ने भी एक किस्सा बताया जिसमें ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन ने उन्हें मुंह पर घूसा मारने की धमकी दी थी। जी हां, रेडियो स्टेशन फीवर के '100 घंटे 100 स्टार्स' के कार्यक्रम में पार्थिव ने बताया 'हम ब्रिस्बेन में खेल रहे थे, हेडन उस मैच में शतक लगा चुके थे। इसके बाद इरफान पठान ने उन्हें आउट किया। वह इससे काफी नाखुश नजर आए। ड्रिंक्स ब्रेक के दौरान जब वह पविलियन लौट रहे थे तो मैंने उनकी तरफ देखकर 'हू हू' किया।'

भारत के लिए  25 टेस्ट, 38 वनडे और 2 टी20 खेलने वाले इस खिलाड़ी ने आगे कहा 'वह ड्रेसिंग रूम के बाहर खड़े थे। उन्होंने मुझसे कहा कि यदि मैंने दोबारा ऐसा किया, तो वह मेरे मुंह पर एक घूंसा लगाएंगे। मैंने उनसे सॉरी कहा लेकिन वह बिना कुछ कहे चले गए।' 

ये भी पढ़ें - हरभजन सिंह ने बताया, आईपीएल में इस टीम के बीच होता है भारत-पाकिस्तान जैसा मुकाबला

इसी के साथ पार्थिव ने बताया कि धोनी की वजह से उनका करियर खराब नहीं हुआ है बल्कि उनकी खुद की गलतियों की वजह से हुआ है। पार्थिव ने कहा 'मैं उनसे पहले से भारतीय टीम में खेल रहा था और मुझे कई मौके मिले। धोनी इसलिए टीम में आए, क्योंकि मैं अच्छा परफॉर्म नहीं कर पा रहा था। मैं कुछ सीरीज में अच्छा नहीं खेला, जिसके बाद मुझे ड्रॉप कर दिया गया था।'

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement