Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. ब्रेन हेमरेज जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे पिता के लिए पार्थिव पटेल ने फैन्स से की यह भावुक अपील

ब्रेन हेमरेज जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे पिता के लिए पार्थिव पटेल ने फैन्स से की यह भावुक अपील

भारतीय टीम के विकेट कीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपने पिता के लिए प्राथना करने के लिए फैन्स से अपील की है। बता दें, पार्थिव के पिता अजय पटेल पिछले काफी लंबे समय से ब्रेन हेमरेज की बीमारी से जूझ रहे हैं।

Written by: India TV Sports Desk
Updated on: February 21, 2019 18:54 IST
Parthiv patel- India TV Hindi
Image Source : TWITTER: @PARTHIV9 Parthiv patel

भारतीय टीम के विकेट कीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपने पिता के लिए प्राथना करने के लिए फैन्स से अपील की है। बता दें, पार्थिव के पिता अजय पटेल पिछले काफी लंबे समय से ब्रेन हेमरेज की बीमारी से जूझ रहे हैं।

उनकी बीमारी ने पार्थिव को बेबस बना दिया है और इसी बेबसी में उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने फैन्स से पिता के लिए प्राथना करने की भावुक अपील की है। 

पार्थिव ने अपने ट्वीट में लिखा "मेरे पिता को अपनी दुआ में याद रखें। वह ब्रेन हैमरेज से जूझ रहे हैं।"

भारतीय टीम के लिए इस क्रिकेटर ने 25 टेस्ट और 38 वनडे मैच खेले हैं, लेकिन वह काफी लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे हैं। पार्थिव ने भारत के लिए अपना आखिरी वनडे मैच 2014 में खेला था जबकि उन्होंने आखिरी टेस्ट मैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2018 में खेला था।

पार्थिव इंटरनेशनल क्रिकेट में तो ज्यादा कुछ नहीं कर पाए, लेकिन उन्होंने घरेलू क्रिकेट में अपनी पूरा छाप छोड़ी है। पार्थिव के नाम फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 10772 दर्ज है और अपनी कप्तानी में उन्होंने गुजरात को 2016-17 का रणजी खिताब भी जिताया है।

 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement