भारतीय टीम के विकेट कीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपने पिता के लिए प्राथना करने के लिए फैन्स से अपील की है। बता दें, पार्थिव के पिता अजय पटेल पिछले काफी लंबे समय से ब्रेन हेमरेज की बीमारी से जूझ रहे हैं।
उनकी बीमारी ने पार्थिव को बेबस बना दिया है और इसी बेबसी में उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने फैन्स से पिता के लिए प्राथना करने की भावुक अपील की है।
पार्थिव ने अपने ट्वीट में लिखा "मेरे पिता को अपनी दुआ में याद रखें। वह ब्रेन हैमरेज से जूझ रहे हैं।"
भारतीय टीम के लिए इस क्रिकेटर ने 25 टेस्ट और 38 वनडे मैच खेले हैं, लेकिन वह काफी लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे हैं। पार्थिव ने भारत के लिए अपना आखिरी वनडे मैच 2014 में खेला था जबकि उन्होंने आखिरी टेस्ट मैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2018 में खेला था।
पार्थिव इंटरनेशनल क्रिकेट में तो ज्यादा कुछ नहीं कर पाए, लेकिन उन्होंने घरेलू क्रिकेट में अपनी पूरा छाप छोड़ी है। पार्थिव के नाम फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 10772 दर्ज है और अपनी कप्तानी में उन्होंने गुजरात को 2016-17 का रणजी खिताब भी जिताया है।