पणजी: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज चेतन शमा का कहना है कि आज की तारीख में लोग अपने बच्चे को कपिल देव नहीं बनाना चाहते। आज सब चाहते हैं कि उनका बच्चा सचिन तेंदुलकर या फिर रविचंद्रन अश्विन के रास्ते पर चले और यही कारण है कि आज भारत में अच्छे हरफनमौला खिलाड़ियों की कमी हो गई है।
एक स्कूल क्रिकेट लीग के अवसर पर आईएएनएस से बातचीत के दौरान चेतन ने कहा कि आज माता-पिता अपने बच्चे की इच्छाओं पर जरूरत से अधिक हावी हो गए हैं और इसी कारण देश को क्रिकेट में अच्छे हरफनमौला खिलाड़ी नहीं मिल पा रहे हैं।
बकौल चेतन, "लोग अपने बच्चों के मन में घुसकर बार-बार यह कहना चाहते हैं कि तुम्हे कपिल नहीं बल्कि सचिन या फिर अश्विन की तरह बनना है। मैं इस बात को लेकर आश्वस्त हूं कि कोई भी यह नहीं कहता होगा कि बेटा कपिल देव की तरह हरफनमौला बनो। कोई भी तेज गेंदबाज नहीं बनना चाहता क्योंकि इसमें काफी मेहनत लगती है। मेरी नजर में यह एक समस्या है और काफी बड़ी समस्या है।"